जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखें या नहीं? जानें ये जरूरी नियम

नई दिल्‍ली। करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) सुहागिन महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और अच्‍छी सेहत की कामना करते हुए रखती हैं. वहीं कुछ कुंवारी लड़कियां (Unmarried Girls) भी यह व्रत रख लेती हैं. आजकल कुंवारी लड़कियों (Unmarried Girls) द्वारा यह व्रत रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, हालांकि पहले केवल सिख समुदाय की कुंवारी लड़कियां (Unmarried Girls) ही करवा चौथ का व्रत(Karwa Chauth Fast) करती थीं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सभी कुंवारी लड़कियों (Unmarried Girls) के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखना उचित है या नहीं.



क्‍यों नहीं करना चाहिए कुंवारी लड़कियों को यह व्रत
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ रखना बहुत शुभ होता है. यह पति के साथ उनके रिश्‍ते को मजबूत करता है. पति के मन में भी पत्‍नी के लिए प्‍यार और सम्‍मान को बढ़ाता है लेकिन कुंवारी लड़कियों के लिए यह व्रत रखना उचित नहीं है क्‍योंकि ना तो उनके पास पति होता है और ना ही सास. इससे ना तो उन्‍हें व्रत की शुरुआत करने के लिए सरगी मिलेगी और ना ही वे बिना शादी के सोलह श्रृंगार कर पाएंगी. ऐसे में व्रत पूरा ही नहीं होगा. लिहाजा व्रत करने का कोई मतलब नहीं है.

कुंवारी लड़कियों को हो सकता है नुकसान
ऐसी लड़कियां जिनकी शादी तय हो गई है या जो अपने प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, उनके लिए भी व्रत करना उचित नहीं है. दोनों ही स्थितियों में वे ना तो सोलह श्रृंगार कर पाएंगी और ना ही वे बिना वैवाहिक रस्‍मों के उन्‍हें अपना पति मान पाएंगी. फेरे होने के बाद ही पत्‍नी अपने पति के लिए व्रत रख सकती है.
इसके अलावा यह कठिन व्रत रखने से लड़कियां अपने प्रेमी या मंगेतर से इमोशनल तौर पर बहुत जुड़ जाती हैं. ऐसे में उनसे रिश्‍ता टूटने पर या कहीं और शादी हो जाने पर वे डिप्रेशन जैसी स्थिति का शिकार हो सकती हैं. लिहाजा कहा गया है कि इस कठिन व्रत को कुंवारी लड़कियों को नहीं करना चाहिए.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

Next Post

मादा तेंदुए को उपचार के बाद जंगल में छोड़ा

Sun Oct 24 , 2021
भोपाल! वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल (Van Vihar National Park Zoo Bhopal) में लाए गए एक घायल मादा तेंदुए को उपचार के बाद शनिवार को प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रायसेन मंडल के जुझारपुर वीट से इस मादा तेंदुए को रेस्क्यू कर 9 अगस्त 2021 को वन विहार लाया […]