खेल

सानिया मिर्जा से बात के दौरान स्मृति मंधाना ने खोला बड़ा राज, बताया टेनिस को लेकर क्या कहता था परिवार

नई दिल्ली: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की मेंटर पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और सानिया मिर्जा के बीच बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति मंधाना अपनी जर्सी के बारे में बात कर रही हैं, वह बता रही हैं कि विराट कोहली जिस नंबर की जर्सी पहनते हैं, उस जर्सी को पहनने के बाद कैसी फीलिंग्स हैं.

‘मेरी फैमली चाहती थी कि क्रिकेट के बदले टेनिस पर फोकस करूं’
सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में स्मृति मंधाना कह रही हैं कि उसकी फैमली के लोग चाहते थे कि वह क्रिकेट की जगह टेनिस खेलें, इसके लिए फैमली मेंबर्स सानिया मिर्जा का उदाहरण देते थे. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि सानिया मिर्जा ने भारत में लड़कियों के लिए खेलों की दुनिया में नया ट्रेंड सेट किया.


सानिया मिर्जा के बाद देश की कई लड़कियां टेनिस में उनकी तरह बनना चाहती हैं. स्मृति मंधाना के मुताबिक, उनकी मां चाहती थी कि वह वीमेंस टेनिस में हाथ आजमाए. उस वक्त मैं 9-10 साल की थी, मेरी मां चाहती थी कि मैं वीमेंस टेनिस की दुनिया में नाम करूं. इसके अलावा फैमली के बाकी लोग भी चाहते थे कि मैं क्रिकेट के बजाय टेनिस पर ध्यान दूं.

‘क्रिकेट के लिए मेरा प्यार हमेशा रहा है’
स्मृति मंधाना आगे कहती हैं कि क्रिकेट के लिए मेरा प्यार हमेशा रहा है, मुझे इस खेल से बहुत प्यार है. इस वजह से मैंने टेनिस के बजाय क्रिकेट को तवज्जो दिया. मैंने क्रिकेट खेलना जारी रखा… इसके बाद सानिया मिर्जा स्मृति मंधाना से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के बारे में पूछती है.

जिसके जवाब में स्मृति मंधाना कहती है कि इस टीम से विराट कोहली जैसे ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों ने खेला है. इस टीम के लिए खेलना अलग अहसास है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और सानिया मिर्जा के बीच बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Share:

Next Post

बिहार में समस्तीपुर के धमौन इलाके की 'छतरी होली' भी प्रसिद्ध है देश और दुनिया में

Sun Mar 5 , 2023
समस्तीपुर । देश और दुनिया में (In the Country and the World) बिहार में समस्तीपुर के धमौन इलाके (Dhamaun Area of ​​Samastipur in Bihar) की छतरी होली (‘Chhatri Holi’) भी प्रसिद्ध है (Is also Famous) । हालांकि इस छाता होली का उल्लास थोड़ा अलग होता है और इसकी तैयारी भी एक पखवाड़े पहले से ही […]