खेल बड़ी खबर

अब तक IPL फाइनल में कौन-कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? लिस्‍ट में ये 10 भारतीय भी हैं शामिल

नई दिल्ली (New Delhi)। IPL 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Champion Gujarat Titans) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। समापन समारोह के चलते अगर देरी ना हुई तो यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा। इस खिताबी जंग (title fight) से पहले हम आपके लिए एक बेहद अहम जानकारी लेकर आए हैं। अभी तक खेले गए पिछले 15 सीजन के फाइनल मुकाबलों (final matches) में 10 बार भारतीय तो 5 बार विदेशी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेकर गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आज कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएगा।

पहले IPL Final में कौन बना था प्लेयर ऑफ द मैच?
2008 में आईपीएल का पहला फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Royals and Chennai Super Kings) के बीच खेला गया था। इस मैच को जीतकर शेन वॉर्न की अगुवाई वाली आरआर ने खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। टीम की जीत में अहम भूमिका यूसुफ पठान ने निभाई थी। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूसुफ ने 39 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी (stormy innings) खेली थी। राजस्थान यह मैच आखिरी गेंद पर जीतने में सफल रही थी।


आखिरी बार IPL Final में कौन बना था प्लेयर ऑफ द मैच?
आईपीएल का आखिरी फाइनल 2022 में खेला गया था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार परफॉर्मेंस देकर ना सिर्फ दिल जीता था बल्कि अपनी टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई खिताबी जंग में हार्दिक ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले तीन विकेट चटकाए थे, इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 30 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले विदेशी खिलाड़ी-
आईपीएल फाइनल में पहली बार किसी विदेशी खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 2013 में जीता था। मुंबई इंडियंस को पहला खिताब जीताने में इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2016 में बेन कटिंग, 2018 में शेन वॉटसन, 2020 में ट्रेंट बोल्ट और 2021 में फाफ डुप्लेसी आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी-
2008 – यूसुफ पठान
2009 – अनिल कुंबले
2010 – सुरेश रैना
2011 – मुरली विजय
2012 – मनिंदर बिसला
2013 – कीरोन पोलार्ड
2014 – मनीष पांडे
2015 – रोहित शर्मा
2016 – बेन कटिंग
2017 – क्रुणाल पांड्या
2018 – शेन वॉटसन
2019 – जसप्रीत बुमराह
2020 – ट्रेंट बोल्ट
2021 – फाफ डुप्लेसी
2022 – हार्दिक पांड्या

Share:

Next Post

इमरान का साथ छोड़ रहे उनके करीबी, पीटीआई के कई वरिष्ठ नेता पार्टी से दे चुके इस्तीफा

Sun May 28 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । सैन्य प्रतिष्ठानों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं (PTI workers) के हमलों के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सितारे गर्दिश में आ गए हैं। उनसे जुड़े तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। एक के बाद एक बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया […]