भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कौन आया, कहां से आया… शादियों में मेहमानों का रखना होगा रिकॉर्ड

  • प्रशासन को देनी होगी जानकारी, अनुमति लेकर ही होंगे विवाह समारोह

भोपाल। राज्य सरकार (State Government) ने निकट भविष्य में बड़ी संख्या में होने वाले विवाह (Marriage) समारोह के चलते अभी से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अब शादियों (Weddings) में मेहमानों का भी रिकॉर्ड (Record) रखना अनिवार्य होगा। कौन मेहमान (Guest) कहां से आया है, इसकी जानकारी बाकायदा दर्ज करनी होगी। प्रशासन की ओर से यदि मेहमानों का रिकॉर्ड (Record) मांगा जाता है तो उसे पेश करना होगा। खास बात यह है कि शादी (Wedding) समारोह प्रशासन की अनुमति लेकर ही आयोजित किए जाएंगे। तय संख्या से ज्यादा लोग शामिल होने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शादी, विवाह के आयोजन में पर्याप्त सतर्कता की जरूरत है। विवाह आयोजनों के लिए अनुमति लेना और मेहमानों की संख्या को सीमित रखना आवश्यक है। विवाह आयोजन में कितने लोग किन-किन स्थानों से आएंगे, इसकी जानकारी भी आवश्यक रूप से ली जाए। यह संकट का समय है, बचाव के लिए इस प्रकार की बंदिश लगाना जरूरी है।

मास्क नहीं लगाने वाले बनेंगे पाप के भागी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस युद्ध में जनता के सहयोग से ही जीत संभव होगी। घबराहट, डर या अविश्वास के माहौल में कमी लाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन समझाइश और प्रेम से कराने से ही जीत संभव होगी। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन कराने में जन-सामान्य का सहयोगी भाव विकसित करना होगा। लोगों में यह विचार विकसित करना होगा कि यदि हम मास्क नहीं लगाएंगे तो हम बीमारी फैलाने के पाप के भागी बनेंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘किल कोरोना’ अभियान आरंभ किया जाएगा।

Share:

Next Post

केला पाचन क्रिया को बेहतर बनाने के साथ देता है कई अद्भुत फायदे

Tue Apr 6 , 2021
केला सेहत के‍ लिए बेहद फायदेमंद है क्‍योंकि एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है ।  एनर्जी से भरपूर होने के कारण एथलीट प्रतिदिन केले का सेवन अवश्य करते हैं।  भूख मिटाने के लिए सबसे हेल्दी फूड्स में से एक है केला। आयुर्वेद (Ayurveda) में भी केला […]