देश

WHO की चेतावनी- कोरोना के बाद आ सकती है एक और महामारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid Virus) के खौफनाक मंजर अभी लोगों के जहन से भी पूरी तरह नहीं गया, वहीं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चेतावनी दी है। दरअसल, WHO के प्रमुख, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जो कि कोविड-19 महामारी से भी अधिक घातक हो सकती है। ऐसे समय में जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनिया भर में कुछ हद तक स्थिर बने हुए हैं। यह बात उन्होंने 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कही।

काफी लोग होंगे संक्रमित

WHO चीफ ने कहा कि आने वाले वायरस काफी लोग संक्रमित होंगे। इसके लिए उन्‍होंने प्रभावी वैश्विक तंत्र की आवश्यकता को रेखांकित किया, जो सभी प्रकार की आपात स्थितियों का समाधान करता रहे। उन्होंने सलाह दी, जब अगली महामारी दस्तक दे रही है, तो हमें निर्णायक और सामूहिक रूप से इससे लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। WHO अध्‍यक्ष ने सभा में कहा कि पिछले 3 सालों में कोरोना महामारी ने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया है। इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते है, जो करीब 2 करोड़ के आस-पास होगी।


2 करोड़ लोगों की जान को खतरा!

भारत में कोरोना की दूसरी बड़ी लहर के दौरान कोरोना से हुई मौतों को लेकर हाहाकार मचा था। तब से हर कोई यही दुआ करता नजर आया कि अब कभी दोबारा मौत का ऐसा मंजर न देखना पड़े। ऐसे में नई महामारी का अलर्ट आया है उसने एक बार फिर से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। WHO का कहना है कि अब जिस नई महामारी यानी बीमारी का अंदेशा जताया गया है उसके आगे ये आंकड़ा 2 करोड़ तक जा सकता है।

 

Share:

Next Post

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ा प्रभाव, दिवाली पर सरकारी छुट्टी देने की तैयारी

Thu May 25 , 2023
न्यूयॉर्क (New York) । अमेरिका (America) में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ते प्रभाव का ही असर है कि अब वहां दिवाली (Diwali) पर सरकारी छुट्टी (official holiday) देने की तैयारी चल रही है। बता दें कि यह पहल हुई है न्यूयॉर्क में, जहां इसे लेकर न्यूयॉर्क की विधानसभा (Assembly) में प्रस्ताव पेश (submit proposal) […]