मनोरंजन

Ranbir Kapoor को नंबर 8 क्यों है पसंद? मां Neetu Kapoor से है अंक का गहरा कनेक्शन


मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार 27 जून को अपने फैंस और करीबियों को बताया कि वे मां बनने जा रही हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट अप्रैल में शादी करने के बाद से काफी व्यस्त रहे हैं. जहां आलिया लंदन में अपनी हॉलीवुड की पहली फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं, वहीं रणबीर 22 जुलाई को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रचार में व्यस्त हैं.

रणबीर ने अपनी अगली फिल्म के प्रचार के दौरान दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में नंबर 8 के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वे और आलिया अपनी कलाई पर अंक 8 का टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे थे. पहले यह बताया गया था कि आलिया भट्ट ने भी अपने ब्राइडल लुक में नंबर 8 को तवज्जो दी थी. ऐसी चर्चाएं थीं कि एक्ट्रेस ने मेहंदी रचाते समय लेटर ‘R’ और ‘8’ को तरजीह दी थी. एक्ट्रेस के मंगलसूत्र में नंबर ‘8’ का डिजाइन था. उनके चूड़ा सेट में भी कुल आठ चूड़ियां थीं.


आलिया भट्ट को भी पसंद है नंबर 8
रणबीर ने नंबर 8 के महत्व के बारे में बताते हुए ‘मैशेबल इंडिया’ से कहा, ‘इसमें कोई अंधविश्वास नहीं है. मेरी मां का जन्मदिन आठ जुलाई को आता है और यह सिर्फ एक संख्या है, जिसे मैंने अपने साथ जोड़ा है. मुझे यह पसंद है. यह दिखने में अनंत (इनफिनिटी) जैसा दिखता है.’ रणबीर ने कहा कि वे आलिया के साथ नंबर 8 का टैटू बनवाने के बारे में बात कर रहे हैं. आलिया को भी यह नंबर पसंद है.

आलिया और रणबीर नंबर 8 का बनवाएंगे टैटू
रणबीर ने आगे कहा, ‘मेरी सभी कारें आठ नंबर की हैं, मेरी फुटबॉल जर्सी आठ नंबर की है और मुझे नंबर के बारे में कुछ पसंद है. मैं भाग्यशाली हूं कि आलिया को भी वह नंबर पसंद है. हम दोनों आठ नंबर का टैटू बनवाने पर भी विचार कर रहे हैं. हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं.’

‘शमशेरा’ में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे रणबीर
रणबीर अपनी अगली फिल्म ‘शमशेरा’ में संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म से रणबीर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. वे अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया के साथ पहली बार नजर आएंगे.

Share:

Next Post

जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो आजमाए ये आसान उपाय, मिलेगी राहत

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्‍ली। हमें हमारे शरीर में कई बार अलग-अलग तरह के दर्द का सामना करना पड़ता है। कभी पीठ दर्द तो कभी सिरदर्द हमें काफी परेशान करके रखता है। लेकिन बात जब जोड़ों के दर्द(joint pain) की आती है तो इससे ग्रसित लोगों की संख्या काफी ज्यादा देखी जाती है। ज्यादातर लोग इस समस्या(Problem) के […]