खेल

अंग्रेजों के होश उड़ा देने वाले Jasprit Bumrah तीसरा वनडे क्यों नहीं खेल रहे, जानें वजह


मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस निर्णायक मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. पहले मुकाबले में जहां भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में अंग्रेजों ने भी पलटवार करते हुए भारतीय टीम को पराजित किया था.

मोहम्मद सिराज को मिली है जगह
वैसे मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में जकड़न की वजह से मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. बुमराह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पहले मुकाबले में उन्होंने 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को तहस-नहस कर दिया था. इंग्लैंड की बात करें तो उसकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है.


हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह अच्छा ट्रैक दिख रहा है और पूरे मैच के दौरान नहीं बदलेगा. यह सीरीज का निर्णायक मैच है. हमने दौरे पर कुछ अच्छा गेम खेला है. हमने पिछले गेम से सीख ली है और उम्मीद है कि गलतियों को सुधारेंगे. हमने टी20 सीरीज में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उम्मीद है कि हम आज उन्हें एक कम स्कोर तक सीमित कर पाएंगे. बुमराह को थोड़ी इंजरी (niggle) है और हम रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए सिराज को मौका मिल रहा है.

दोनों टीमों की संभावित XI

  • इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.
  • भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
Share:

Next Post

आपके फोन में भी है ये 8 एप तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना चोरी हो सकता है पर्सनल डाटा

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्ली । गूगल के एप स्टोर (app store) पर मौजूद एप पर नया मैलवेयर मिला है। एक सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर आठ एंड्रॉयड एप में एक नया मैलवेयर (malware) पाया गया है, जो बिना यूजर्स की जानकारी के उन्हें प्रीमियम सर्विस की मेंबरशिप दे रहा था। इस मैलवेयर का नाम […]