खेल

Sourav Ganguly ने क्‍यों ले ली कोहली से भारतीय टीम की कमान वापस, जानिए वजह

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के लिए वे वो दिन यादगार है जब उन्‍हें टीम की कमान सौंपी गई थी। सात साल पहले कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व किया था, लेकिन अब उनके पास से कप्‍तानी वापस ले ली गई थी, क्‍योंकि बुधवार शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के नए कप्तान की घोषणा की कर दी है जो विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान चुन बनाया गया है, हालांकि विराट की कप्तानी से इस्तीफे के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे इस पूरे मसले पर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने (Sourav Ganguly ) अपनी बात रखी है।

लंबे समय से चल रही कवायद के बीच आखिर बीसीसीआई ने नए कप्‍तान को जिम्‍मेदारी देने का फैसला कर ही लिया। इन बयानबाजी को लेकर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि जब विराट कोहली ने भारत के टी20 कप्तान के तौर पर बने रहने से इनकार कर दिया था तो चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपने की मन बना लिया।


बता दें कि कोहली ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे लंबे प्रारूप में कप्तानी की शुरुआत की। उस मैच में 364 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम 315 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

यह मैच लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के लिए भी पहला मैच था और वह एकमात्र टेस्ट मैच था जो उन्होंने खेला है। कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। डेविड वार्नर, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों में से थे।

Share:

Next Post

लोकतंत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान नहीं हुआ शामिल, जानें वजह

Fri Dec 10 , 2021
वॉशिंगटन। पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिका(America) की ओर से लोकतंत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन (Summit for Democracy) में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है. इस्लामाबाद ने ये फैसला चीनी विदेश मंत्री वांग यी(Chinese Foreign Minister Wang Yi) की देर रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी(Pakistani counterpart Shah Mehmood Qureshi) के साथ टेलीफोन पर हुई […]