विदेश

मौत के 4 दिन बाद भी क्यों नहीं दफनाया गया ईरान के राष्ट्रपति का शव?

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर रविवार को ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के बॉर्डर से लौटते हुए क्रेश हो गया था. इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत सभी 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरे ईरान समेत दुनिया भर में इब्राहिम रईसी के समर्थक शोक मना रहे हैं. हादसे के चार दिन बाद भी इब्राहिम रईसी के शव को दफनाया नहीं गया है. ईरान के कार्यकारी मामलों के उपाध्यक्ष मोहसिन मंसूरी ने सोमवार को जानकारी दी है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को गुरुवार को ईरान के पूर्वोत्तर शहर मशहद में दफनाया जाएगा.

ईरान स्टूडेंट न्यूज ने रईसी और उनके साथ मारे गए सदस्यों के शोक समारोह के आयोजन पर विस्तार से बताया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि रईसी का शोक समारोह उनके दफन से पहले कई शहरों में किया जाएगा. दरअसल, ऐसा ईरान में उनके बेशुमार समर्थकों की वजह से हो रहा है.

रईसी का शव मंगलवार दोपहर ईरान के शहर क़ोम पहुंचा था जहां उनका पहला शोक समारोह हुआ. उसके बाद शाम में उनके शव को नॉर्थ-वेस्टर्न शहर तबरिज़ ले जाया गया. आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति और अन्य के शवों को राजधानी तेहरान लाया गया है. जहां ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने उनके जनाजे की नमाज (Last Prayer) पढ़ाई. इसके बाद राष्ट्रपति के शव को उनके होम टाउन मशहाद ले जाया जाएगा और यहीं उनको दफनाया जाएगा.


Share:

Next Post

‘आपका एक वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गाड़ देगा’- PM मोदी

Wed May 22 , 2024
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विपक्षी दलों के गठबंधन पर खूब बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के जो नेता संविधान बचाओ का नारा लगा रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाकर संविधान को ध्वस्त कर दिया था. […]