img-fluid

पत्नी को लगा दिया HIV का इंजेक्शन, पति सहित तीन पर FIR दर्ज

  • February 14, 2025

    सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में महिला के साथ घिनौनी करतूत (Disgusting Act) सामने आई है। ससुराल पक्ष पर लड़की के मायके वालों ने उनकी बेटी को एड्स पीड़िता बनाने का घिनौना कार्य करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। महिला के पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उक्त आरोप लगाते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



    कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमनपुरा निवासी सुशील पुत्र चन्द्रभान द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी पुत्री सोनल का विवाह 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला निवासी अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से किया था। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी, लेकिन ससुराल पख के लोग इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। मारपीटा जाता था। जिसे लेकर पंचायत तक हुई थी। पिता का आरोप है कि उसे मारने को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    सांसद उठाएंगे मुद्दा, एयरपोर्ट को सिर्फ 6 घंटे ही बंद रखें

    Fri Feb 14 , 2025
    एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी में आज सांसद उठाएंगे मुद्दा रन-वे की मरम्मत के लिए उड़ानों का नुकसान बर्दाश्त नहीं ‘अग्निबाण’ ने कल ही किया था खुलासा इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (airport) पर रन-वे (runway) की मरम्मत का काम कल रात से शुरू होने जा रहा है। यह काम रात 12 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved