देश मध्‍यप्रदेश

सरकारी संसाधन और समाज के सहयोग से जबलपुर को बनाएंगे नंबर वन: शिवराज

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जबलपुर की समृद्ध विरासत (Rich Heritage of Jabalpur) है। यह माँ नर्मदा (Mother Narmada), रानी दुर्गावती (Queen Durgavati) का शहर है। यहाँ त्रिपुरी कांग्रेस हुई थी। उद्योग, निवेश, पर्यटन, रेडीमेड गारमेंट आदि क्षेत्रों में यहाँ अपार संभावनाएँ हैं। सरकार के संसाधन और समाज के सहयोग से इसे नम्बर वन बनाना है। जबलपुर, इंदौर के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करे। यहाँ की जनता अगर ठान ले, तो निश्चित रूप से जबलपुर प्रगति और विकास के नये अध्याय लिखेगा।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम जबलपुर में नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिये सामाजिक संगठनों और जन-प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव आये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुझाव पर तत्परता के साथ अमल कर न केवल जबलपुर नगर, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के विकास का रोड-मेप बना कर कार्य किया जाएगा।


आम नागरिक के मन में जागे भाव
उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की सारी दुनिया में चर्चा है। इंदौर ने यह मुकाम केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनता के सहयोग से प्राप्त किया है। इंदौर के हर नागरिक में यह भावना है कि उसे अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखना है। जब तक आम नागरिक के मन में यह भाव नहीं जागता, पूरा विकास संभव नहीं है।

इस बार मैं गणतंत्र दिवस जबलपुर में मनाऊंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मैं गणतंत्र दिवस प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मनाऊँगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल रस्मी न रहे, बल्कि जनता का पर्व और त्यौहार बने। इस पर्व से जन-मानस जुड़े। उन्होंने कहा कि आज मैं जबलपुर के सामाजिक संगठनों, जन-प्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों से चर्चा करने यहाँ आया हूँ। जबलपुर की प्रगति एवं विकास के लिये सभी के सहयोग से समग्र प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष सर्वप्रथम नन्ही बालिका शैल्बी ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिये वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने उसकी बातों को ध्यान से सुना और सराहा। उन्होंने कहा कि जबलपुरवासी अपनी कॉलोनी, बाजार, क्षेत्र को स्वच्छ बनायें। इसके लिये प्रतिस्पर्धा हो। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने घोषणा की कि वे जन-सहयोग से जबलपुर के सभी 35 चौराहों का सौंदर्यीकरण करेंगे और वहाँ प्रकाश सज्जा की जायेगी।

गणतंत्र दिवस समारोह में सभी वर्गों को जोड़ा जाए : मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन से जिले के सभी नागरिकों, युवाओं, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों और जन-प्रतिनिधियों को जोड़ा जाए, जिससे लोगों में शहर और जिले के प्रति गर्व की भावना पैदा हो।

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के आमजन साक्षी बने इसके लिये जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों से वातावरण तैयार किया जाये।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की थीम पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के तहत लोगों से अपने गली, मोहल्ले और वार्ड की साफ-सफाई को लेकर स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत बताई। उन्होंने जबलपुर में खेलो इंडिया के आयोजन की तैयारियों की जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में भी पूरे शहर की भागीदारी हो। ऐसा माहौल तैयार हो, जिसमें यहाँ विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ी और मेहमानों के बीच जबलपुर की अच्छी छवि बने और देश में इसकी पहचान बने।

बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने पॉवर प्रजेटेशन के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने समाज के सभी वर्गों, नागरिकों, स्वयंसेवी एवं समाज सेवी संगठनों, औद्योगिक एवं व्यापारिक संघों तथा जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से यहाँ की ऐतिहासिक इमारतों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, चौराहों और सड़कों को सजाया- संवारा जा रहा है। साथ ही नागरिकों के सहयोग से घरों और प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस पर रोशनी की जायेगी। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सभी शासकीय भवनों को सजाया संवारा जा रहा है।

बैठक में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई एवं अशोक रोहाणी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, अभिलाष पांडे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआरएस परिहार सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ट, जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण एससी वर्मा मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान भारतीय दर्शन में: मुख्यमंत्री चौहान

Thu Jan 19 , 2023
– आद्य जगतगुरू रामानंदाचार्य जी की 723वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विगत दिवस भोपाल में हुई जी-20 के अंतर्गत थिंक 20 बैठक (Think 20 meeting under G-20) में विदेशों से आए प्रतिनिधियों ने भी माना कि दुनिया की सारी […]