आचंलिक

शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेेंगे

  • पुलिस मना रही आजादी का अमृत महोत्सव
  • सीएसपी के नेतृत्व में शहीद चंदेल के घर पहुँची पुलिस, पत्नी को किया सम्मानित

नागदा। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को पुलिस अनूठे तरीके से मना रही हैं। देश के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से पुलिस घर जाकर मिल रही है। इस दौरान परिवार की कुक्षलक्षेम जानकार सम्मानित भी किया जा रहा हैं। साथ ही यह ढांढस भी बंधाया जा रहा है कि वे अकेले नहीं है, उनके साथ पुलिस सदैव हैं।


शनिवार को सीएसपी पिंटूकुमार बघेल के नेतृत्व में मंडी थाने के एसआई राजेश कल्मी, प्रीति कनेश आदि शहीद बादलसिंह के घर गुर्जर मोहल्ला पहुँचे। पुलिस ने शहीद के पिता राजेंद्रसिंह चंदेल, माता व पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान सीएसपी ने शहीद की पत्नी को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनके साथ पुलिस हर कदम, हर समय हैं। सीएसपी पिंटूकुमार बघेल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इसे पखवाड़े के रुप में मनाया जा रहा हैं। इसमें देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। अगली कड़ी में उन्हेल थाने के ग्राम बरखेड़ा मांडल के शहीद वीरेंद्रसिंह पिता फूलसिंह से पुलिस मिलने पहुँचेगी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं; 15 की मौत, 50 घायल

Sun Aug 6 , 2023
कराची: पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास हुए इस भीषण रेल […]