खेल

T20 World Cup : विराट के ‘आखिरी मैच’ में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? जानिए क्या होगी Playing 11

डेस्क: T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया दुबई में अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. टक्कर नामीबिया से है जिसने सुपर-12 में पहुंचकर ही इतिहास रचा है हालांकि इस दौर में उसके खाते में एक भी जीत नहीं है. लेकिन इसके बावजूद नामीबिया के खिलाड़ियों ने अपने हुनर से सभी का दिल जरूर जीता है.

दूसरी ओर टीम इंडिया बेहद ही टैलेंटड खिलाड़ियों से लैस तो है लेकिन सुपर-12 में ही उसका पत्ता साफ हो गया. खैर, अब ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भिड़ेंगी और इस मैच की सबसे अहम बात ये है कि भारत-नामीबिया मैच विराट कोहली की टी20 कप्तानी का आखिरी मुकाबला है. विराट कोहली इस मैच के बाद टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे और इसलिए वो इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतेंगे.

अब सवाल ये है कि टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में किस टीम के साथ उतरेगी? भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. खबरों के मुताबिक टीम इंडिया में 3-4 बदलाव मुमकिन हैं. जिनमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं.


भारतीय टीम में क्या बदलाव होंगे?
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सबसे पहला बदलाव ओपनिंग में हो सकता है. मतलब रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह इशान किशन को एक बार फिर मौका मिल सकता है. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में 3 बदलाव हो सकते हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर को आजमाया जा सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, राहुल चाहर.

नामीबिया से 18 साल बाद टक्कर
बता दें भारत और नामीबिया के बीच 18 साल बाद कोई मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहली बार इस फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी लेकिन साल 2003 वर्ल्ड कप में भारत और नामीबिया के बीच मुकाबला हुआ था. नामीबिया की टीम भारत को चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

भारतीय बल्लेबाजों ने पावरप्ले में साल 2020 से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ 5.7 रन प्रति ओवर बनाए हैं. बता दें नामीबिया के खिलाफ ये मैच टीम इंडिया का 150वां टी20 होगा. टीम ने इस दौरान 94 जीत हासिल की हैं और 51 में उसे हार मिली है.

Share:

Next Post

कश्मीर में चुप्पी को शांति के तौर पर देखना गलत : महबूबा मुफ्ती

Mon Nov 8 , 2021
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में चुप्पी (Silence in Kashmir) को शांति की निशानी (Sign of peace) मानना (Considering) गलत है (Wrong) । श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू-कश्मीर में लोगों का गला घोंटा […]