img-fluid

सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू करेंगे पुरानी पेंशन योजना: अखिलेश यादव

January 20, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है और इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे.

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनी तो कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे. इसके लिए जरूरी धन का भी बंदोबस्त हम करेंगे. इससे लगभग 12 लाख लोगों को फायदा होगा.

कर्मचारियों को गृह जनपदों में करेंगे पदस्थ
सपा प्रमुख ने ऐलान किया, ‘सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी शुरू करेंगे. इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके गृह जनपदों में पदस्थ किया जाएगा.’ बता दें कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और सपा के घोषणा पत्र की एक बड़ी घोषणा का ऐलान करते हैं.


फिर शुरू होगा यश भारती सम्मान
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में यश भारती सम्मान को शामिल किया जाएगा और हमारी सरकार आने पर फिर से यश भारती सम्मान को शुरू करेंगे. इसी के साथ जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु किए जाएंगे. समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, नौकरी और योजगारों का सृजन करने वाले कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर यह सम्मान पत्र दिए जाएंगे.

यूपी में सात चरणों में होगा विधान सभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.

Share:

  • Virat Kohli की इस गलती पर बुरी तरह भड़के Sunil Gavaskar, कहा- ये हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी

    Thu Jan 20 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. पहले तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी त्याग दी, इसके अलावा भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved