जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना वैक्सीन लेने वाली मां के दूध से क्‍या बच्‍चे को मिलेगी सुरक्षा? जानें क्‍या कहती है रिसर्च

कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने वाली मां के दूध में बीमारी के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडीज होती है। ये खुलासा फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (University of Florida) की नई रिसर्च में हुआ है। रिसर्च में बताया गया है कि टीकाकरण से कोविड-19 की बीमारी का कारण बनने वाला कोरोना वायरस के खिलाफ मां के दूध में एंटीबॉडीज (Antibodies) का लेवल स्पष्ट बढ़ता है, इससे पता चलता है कि टीकाकरण (vaccination) कराने वाली मां अपने बच्चों तक इम्यूनिटी को आगे बढ़ा सकती हैं।

टीकाकरण के बाद मां के दूध में बनती है एंटीबॉडीज
शोधकर्ताओं का कहना है कि इसकी पुष्टि के लिए रिसर्च पर काम किया गया था। बच्चे जब पैदा होते हैं, तो उनका इम्यून सिस्टम विकसित हो रहा होता है, जिसके चलते उनकी संक्रमण से लड़ाई मुश्किल हो जाती है। मासूम खास वैक्सीन के लिए पर्याप्त रूप से प्रतिक्रिया देने में अक्सर बहुत छोटे होते हैं। बच्चों की कमजोरी की इस अवधि के दौरान ब्रेस्टफीडिंग करानेवाली मां का दूध बच्चे को सुरक्षा देने की क्षमता उपलब्ध कराता है।


शोधकर्ताओं के मुताबिक टीकाकरण (vaccination) मां के दूध का हिस्सा बन जानेवाले टूल की तरह है जो कोविड-19 की रोकथाम की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि रिसर्च से मजबूत संकेत मिलता है कि वैक्सीन मां और बच्चा दोनों को सुरक्षा देने में मदद कर सकती है, ये प्रेगनेन्ट या बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करानेवाली मां के लिए टीकाकरण का ठोस कारण है। रिसर्च को दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के बीच अंजाम दिया गया था, जब फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन पहली बार हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराई गई थी। शोधकर्ताओं ने 21 सेहतमंद ब्रेस्टफीडिंग करानेवाली हेल्थ केयर वर्कर्स को रिसर्च का हिस्सा बनाया जो कोरोना से संक्रमित नहीं हुई थीं।

मां के दूध और ब्लड सैंपल से निकाला गया नतीजा
टीम ने मां के दूध और ब्लड का सैंपल तीन बार लिया, एक बार टीकाकरण से पहले, एक बार वैक्सीन की पहली डोज के बाद और आखिरी बार दूसरी डोज के बाद सैंपल हासिल किया। शोधकर्ताओं ने बताया, “हमने दूसरी डोज के बाद ब्रेस्ट मिल्क और ब्लड के सैंपल में मजबूत एंटीबॉडी रिस्पॉन्स देखा जो टीकाकरण से पहले की तुलना में सौ गुना बढ़ोतरी थी।” उन्होंने बताया कि एंटीबॉडीज का लेवल कोरोना वायरस से संक्रमित मां में भी काफी ज्यादा था। रिसर्च के नतीजे पत्रिका ब्रेस्टफीडिंग मेडिसीन में प्रकाशित हुए हैं।

Share:

Next Post

सिद्धू पर पार्टी की चुप्पी से नाराज कांग्रेस जी-23 नेता मनीष तिवारी

Sat Aug 28 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस में जी-23 (Congress G-23) समूह के प्रमुख नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Siddhu) पर पार्टी की चुप्पी (Party silence) से नाराज (Angry) हैं, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया है। तिवारी के करीबी सूत्रों ने बताया कि पिछले […]