खेल

Virat Kohli वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 से संन्यास लेंगे? करीबी दोस्त का बड़ा दावा

नई दिल्ली: पिछले दिनों एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. बहरहाल, भारतीय टीम और विराट कोहली की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है. वहीं, इस बीच आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या कहा?
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इसके बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर खेला जाना है. अगले वर्ल्ड कप तक विराट कोहली खेलेंगे, यह मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 में काफी वक्त बाकी है. अगर आप विराट कोहली से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि फिलहाल फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो विराट कोहली के लिए इससे बेहतर क्या होगा… यह विराट कोहली के लिए शानदार तोहफा होगा.


‘वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं विराट कोहली’
एबी डिविलियर्स ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, विराट कोहली आगामी कुछ सालों तक टेस्ट और आईपीएल खेल सकते हैं. बहरहाल, एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के बाद के विराट कोहली के करोड़ों चाहने वालों को दिल टूटा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे? फिलहाल, विराट कोहली की उम्र तकरीबन 34 साल है. इसके अलावा शारीरिक तौर पर वह बेहद फिट हैं. विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक जरूर खेलेंगे.

Share:

Next Post

दिलीप कुमार की बहन सईदा खान का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, बुझ गया परिवार का एक और चिराग

Tue Sep 26 , 2023
नई दिल्‍ली । सईदा खान (Saeeda Khan)और दिलीप कुमार एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर (bond shares)करते थे। सईदा अपने भाई के साथ हर कदम पर खड़ी रहती थीं। सईदा और दिलीप के (Dilip’s)अलावा उनके भाई नासिर खान, असलम खान और अहसान खान भी दुनिया को अलविदा (goodbye world)कह चुके हैं। दिलीप 12 भाई-बहनों में […]