इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हवा-आंधी-बारिश, कई स्थानों पर गिरे पेड़, बत्ती हुई गुल

होर्डिंग, चद्दर और पेड़ बिजली लाइनों पर गिरे, बत्ती गुल रहने तक देर रात तक लोगों को रहना पड़ा अंधेरे में….कनाडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में बिजली के 20 से 25 पोल क्षतिग्रस्त

इंदौर। कल रात तेज हवा-आंधी के बाद शहर (Indore City) के कई इलाकों में पेड़ के हिस्से गिरने के कारण आज सुबह नगर निगम उद्यान विभाग की टीमें सफाई और गिरे पेड़ का कचरा हटाने निकलीं। महू नाका, मालव कन्या, एरोड्रम (Mhow Naka, Malav Kanya, Aerodrome) और अन्य स्थानों पर पेड़ गिरने की शिकायतें कंट्रोल रूम पर आईं।


नगर निगम (Nagar Nigam) अधिकारियों के मुताबिक भंवरकुआं रोड पर मंदिर के समीप पुराने पेड़ के कुछ हिस्से खड़े वाहनों पर गिर गए थे। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी पेड़ के हिस्से और टहनियां गिरने की शिकायतें देर रात तक आती रहीं, जिसके चलते आज सुबह उद्यान विभाग की टीमों ने अलग-अलग शिकायत वाले क्षेत्रों में पहुंचकर डंपरों में टूटे पेड़ों के हिस्से भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाए। सबसे ज्यादा एरोड्रम क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पेड़ों के हिस्से गिरने की शिकायतें आई थीं। इनमें कई जगह बिजली की लाइनों के आसपास भी हिस्से गिरने के कारण बिजली गुल होने की शिकायतें थीं।

कल फिर फॉल्ट, आज पांच टंकियां खाली रहीं
जलूद में कल नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण के पंप बंद हो गए थे, क्योंकि वहां फॉल्ट के कारण पानी सप्लाय प्रभावित हुआ था। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कल देरी से पानी सप्लाय हुआ था, जिसके कारण आज पांच टंकियां पूरी तरह खाली रहीं। इनमें राजमोहल्ला, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह नगर, नरवल, अगरबत्ती काम्प्लेक्स शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर गांधी हॉल, अन्नपूर्णा, सदर बाजार, सुभाष चौक, मल्हाराश्रम, बाणगंगा, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, स्कीम नंबर 103 की टंकियां खाली रहीं।

अचानक तेज हवा और आंधी-बारिश के चलते पूर्वी क्षेत्र बायपास-रिंग रोड ज्यादा प्रभावित रहा। कई स्थानों पर पेड़ गिरने, चद्दर, होर्डिंग बिजली के तारों में उलझने से फॉल्ट की स्थिति निर्मित हो गई थी। अंधेरा होने से लोग परेशान होते रहे। रात में ज्यादातर क्षेत्रों में 30 मिनट से लेकर डेढ़ से दो घंटे अंधेरा रहा। कनाडिय़ा और झलारिया क्षेत्र में तो 20 से 25 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। शाम 7.30 बजे के बाद हवा-आंधी का दौर शुरू हुआ। बारिश शुरू होते ही इंसुलेटर, कंडक्टर डैमेज होते गए। इसके बाद अचानक हवा-आंधी के चलते बत्ती गुल का सिलसिला शहर में 2 घंटे तक जारी रहा। इंफोसिटी बायपास पर पुराना पेड़ बिजली लाइन पर आ गिरा। वहीं इंद्रपुरी कॉलोनी के समीप आईटी पार्क के पीछे बिजली के तार तेज हवा में टूट गए। उधर बायपास के समीप कनाडिय़ा में उडक़र आई लोहे की चद्दर बिजली फीडर से चिपक गई, जिसके चलते पूरा फीडर धमाके के साथ बंद हो गया और अंधेरा छा गया।

Share:

Next Post

बहुत तेज या धीमे म्यूजिक बजाया तो खैर नहीं, इस देश में लगा प्रतिबंध

Sat Apr 13 , 2024
चेचन्या: म्यूजिक या गाने सुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता. ऐसा माना जाता है कि अच्छा म्यूजिक सुनने से तरह-तरह की बीमारियों को दूर भगाने में मदद मिलती है. कई बार ऐसे एक्सपेरिमेंट हो भी चुके हैं जब अस्पताल में किसी मरीज के लिए उसका मनपसंद म्यूजिक बजाया जाता है और वो रिकवर भी होने […]