भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पाकिस्तान से आई हवाओं ने रात का पारा 4 डिग्री तक गिराया

  • प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव
  • 10 दिन सुबह हल्की ठंड बनी रहेगी; धीरे-धीरे बढ़ेगी गर्मी

भोपाल। पाकिस्तान से आई हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में 24 घंटे में ही तापमान में नरमी आ गई। कई इलाकों में रात का पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। बीते 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 10 दिन तक सुबह के समय हल्की सर्दी बनी रहेगी। दिन में गर्मी बढ़ेगी। अब बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान/ कश्मीर के ऊपर एक चक्रवातीय गतिविधि के रूप में एक ट्रफ के साथ सक्रिय है। अन्य पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर अफगानिस्तान के आसपास सक्रिय है। साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और बांग्लादेश के ऊपर भी चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड से होते हुए बंगाल तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। अब 28 फरवरी को अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है। तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी।


यहां पारा ज्यादा लुढ़का
प्रदेश में 24 घंटों में पारे की चाल बदल गई। छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बैतूल, शाजापुर और रायसेन में 1 से लेकर 4 डिग्री से ज्यादा पारा लुढ़क गया। सिर्फ भोपाल, गुना, राजगढ़, नौगांव और सीधी में रात का पारा करीब 1 डिग्री तक चढ़ गया। इसके अलावा प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। बालाघाट के बिरस, बैहर, मंडला के नैनपुर और सिवनी के धनौरा में 1-1 इंच, मलाजखंड, पाला, सिंगरौली के देवरा, सिटी, माड़ा, देवसर, सरई, शहडोल के जैतपुर, सोहागपुर, उमरिया के पाली, डिंडोरी और छतरपुर के खजुराहो में बारिश हुई।

Share:

Next Post

बकाया बिजली बिल किश्तों में जमा कर जुड़वा सकते हैं कटा कनेक्शन

Sat Feb 26 , 2022
भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन जिन उपभोक्ताओं का कटा था उन्हें दोबारा कनेक्शन जुड़वाने का मौका दिया जा रहा है। बिजली कंपनी ने उच्च दाब के उपभोक्ताओं को भी राहत देते हुए कनेक्शन पुनर्संयोजन योजना को लागू किया है, जो फिर से कनेक्शनों को जुड़वा सकेंगे। […]