बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 से, आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगी धारा 144

– पुलिस आयुक्त भोपाल ने जारी किए आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र (Five-day winter session) आगामी 20 दिसम्बर से शुरू होगा, जो कि 24 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (Section 144 of the Code of Criminal Procedure 1973) के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार विधानसभा सत्र की अवधि में विधानसभा भवन के आसपास विभिन्न, संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा प्रदर्शन एवं जुलूस विधानसभा सत्र काल की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न होने के दृष्टिगत प्रतिबंधित रहेंगे। इन आयोजनों में कोई व्यक्ति किसी जुलूस प्रदर्शन में नहीं भाग लेगा और न जुलूस, प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें कोई सभा आयोजित करेगा। कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर नहीं चलेगा। इन क्षेत्रों में 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।


सत्रावधि के दौरान विधान सभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेक्टर, ट्राली, डम्फर एवं धीमी गति से चल यातायात बाधित करने वाले तांगा, टूक्का, बैलगाड़ी इत्यादि के आवागमन पर भी पूर्णतः प्रवेश निषेध रहेगा। यह आदेश ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिसके फलस्वरूप शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान उद्योग एवं निजी अथवा सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो।

प्रतिबंधात्मक आदेश पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल मार्ग, स्लाटर हाउस रोड, मैदामिल से बोर्ड आफिस चौराहा झरनेश्वर मंदिर चौराहा से ठण्डी सड़क से 74 बंगले के सबसे ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चौराहा, नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले समस्त मार्ग, विधायक विश्राम गृह के सामने वाला रोड क्षेत्रों में लागू रहेगा।

यह आदेश 20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2021 तक प्रातःकाल छह बजे से रात्रि 12 बजे तक मार्ग, क्षेत्रों में प्रभावशील रहेगा। लिली टॉकिज से रोशनपुरा पहुंचने वाला मार्ग, बाणगंगा से राजभवन एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर प्रवेश करने वाला मार्ग ओर पहुंचने वाली सडक, विंध्याचल भवन, सतपुडा भवन, वल्लभ भवन एवं बिरला मंदिर, गुलाब उद्यान, 74 बंगला एवं पत्रकार भवन के नवीन विधानसभा, टेलीफोन एक्सचेंज का क्षेत्र, ओमनगर, वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र शामिल रहेगा। इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुतलादहन, धरना, आन्दोलन नहीं करेगा।

इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंड का भागी होगा। यह आदेश विवाह समारोह, बारात तथा शवयात्रा पर प्रभावशील नहीं रहेगा। यह आदेश सर्वसाधारण को सम्बोधित है और चूंकि वर्तमान परिस्थितियों में जन-साधारण को इसकी सूचना देना संभव नहीं है। अतः दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत एक पक्षीय आदेश पारित किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ऑनलाइन क्लास और बच्चों पर उसका प्रभाव

Sat Dec 18 , 2021
– योगेश कुमार सोनी कुछ लोगों को ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देना भारी पड़ रहा है। परिवार व बच्चों को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। कुछ बच्चे तो क्लास के चलते व उसके बाद मोबाइल फोन में अश्लील चीजें देखने के आदी हो गए। खेल के मैदानों से बच्चों की […]