आचंलिक

बेहतर भविष्य के साथ देश और समाज के काम भी आएं युवा

  • पेड़ लगाने के साथ करें पुत्र की तरह देखभाल, गायत्री प्रज्ञा पीठ पर युवा प्रकोष्ठ की संगोष्ठी संपन्न

गंजबासौदा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में युवा प्रकोष्ठ की तहसील स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। गायत्री परिवार तहसील समन्वयक रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक सौरभ गुप्ता, सह जिला समन्वयक मुकेश आजाद, प्रज्ञापीठ मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट श्याम सुंदर माथुर, उप मुख्य ट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी महाराज सिंह दांगी, परिव्राजक बसंत पांडे, वरिष्ठ परिजन सुरेश सैनी, दशरथ प्रसाद शर्मा, संगीता शर्मा, सपना पांडे, युवा प्रकोष्ठ तहसील समन्वयक बासु पांडे ने द्वीप प्रज्वलन कर करते हुए युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

जॉब के साथ समाज और देश की सेवा भी करें युवा
जिला संयोजक सौरभ गुप्ता , सह जिला समन्वयक मुकेश आजाद ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि युवा बेहतर केरियर के साथ देश और समाज के काम आएं ऐसे कार्य करें। सिर्फ खाना कमाने के लिए ही जीवन नही मिला बल्कि समाज की भलाई करने के लिए मिला।


सप्त सूत्रीय अभियान की दी जानकारी
गायत्री परिवार द्वारा शिक्षा, साधना, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कुरीति उन्मूलन, व्यसन मुक्ति, नारी जागरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संस्कृति ज्ञान परीक्षा, गृह गृह गायत्री यज्ञ, संस्कार शालाएं, पुंसवन संस्कार समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं। सभी इनमे भागीदारी करें।पेड़ लगाने के साथ उसकी पुत्र की तरह देखभाल करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से
उत्कृष्ट, पुष्पेंद्र रघुवंशी, राज बुंदेला, निखिल साहू, शानू जैन, निमेष तिवारी, आर्यन ढोला, गौतम उपाध्याय, कपिल राजपूत, अनिकेत शर्मा, नीतेश सूर्यवंशी, मेहुल रघुवंशी, सूर्यांश रघुवंशी, नीरज अहिरवार, कृष्णकांत, रीतेश सेन, स्नेह नरवरिया, उत्कर्ष दिवाकर, गौतम विश्वकर्मा, नमन जैन, निखिल साहू, गोपाल मैथिल, कृष्णा दुबे, कुलदीप रैकवार, रोशन शर्मा, आनंदी अहिरवार आदि मौजूद थे ।

Share:

Next Post

नर्सिंग एसोसिएशन संघ ने कहा, सीएम से मुलाकात के बाद समाप्त होगी हड़ताल

Tue Jul 18 , 2023
जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है… विदिशा। पिछले 7 दिनों से अपनी अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। नर्सिंग एसोसिएशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की सीएम से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने की बात कही गई है। वहीं विदिशा में हड़ताल कर रहे नर्सिंग स्टाफ […]