इंदौर न्यूज़ (Indore News)

व्यापारियों के सहयोग से निगम बनाएगा ट्रांसपोर्ट नगर में 7 करोड़ की सडक़

  • इससे पहले भी आसपास के कई क्षेत्रों में जनसहयोग से बनाई जा चुकी हैं सडक़ें

इन्दौर। नगर निगम फिर से ट्रांसपोर्ट नगर में जनसहयोग से 7 करोड़ की सडक़ें बनाने जा रहा है और इसके लिए कई व्यापारी आगे आए हैं। इससे पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर के अलग-अलग हिस्सों में जनसहयोग से तीन सडक़ें बनाई जा चुकी हैं। शहर के कई इलाकों में खस्ताहाल सडक़ें हैं, लेकिन निगम की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने के चलते वहां सडक़ों के काम शुरू नहीं कराए जा रहे हैं। जिन सडक़ों के टेंडर जारी हो चुके हैं, वहां भी काम शुरू नहीं हो रहे हैं। इनमें सोनकर धर्मशाला से लेकर रावजी बाजार की सडक़ और रीगल से मधुमिलन की सडक़ को आदर्श सडक़ बनाने के साथ-साथ छावनी की सडक़ों के मामले भी उलझन में पड़े हैं।


इसी बीच नगर निगम जनकार्य विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर की सडक़ों के लिए आज टेंडर जारी किए हैं। 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों के लिए व्यापारी आधी राशि खुद देंगे और आधी राशि निगम देगा। इसके लिए कई व्यापारियों ने अपनी सहमति भी दे दी। अब आने वाले दिनों में वहां सडक़ निर्माण कार्य शुरू होगा। मुख्य मार्ग की सडक़ से लेकर आसपास की गलियों की सडक़ें भी बनाई जाएंगी। इससे पहले ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर की सडक़ें बनाने के लिए भी व्यापारियों ने सहयोग दिया था।

Share:

Next Post

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 602 नए मामले दर्ज, पांच की मौत; चार हजार से अधिक सक्रिय मामले

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्ली। भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 602 नए कोविड-19 (Covid-19) के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान पांच की मौत (Death) हो चुकी है। इसी के साथ देशभर (nationwide) में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4440 हो चुकी है। मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 थी। बता दें कि मंगलवार […]