जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

वास्तु के इस उपाय से पैसों से कभी नहीं खाली रहेगा आपका पर्स, बस कर लें ये उपाय

डेस्क: धन की जरूरत हर किसी को होती है क्योंकि धन से सभी आवश्कताओं की पूर्ति होती है. धन के बिना जीवन चलना असंभव होता है। हर कोई यह चाहता है कि वह अपने जीवन में जल्दी से जल्दी और ज्यादा धन एकत्रित करें. ताकि जीवन में धन का अभाव न हो। कई लोग धन अर्जित करने के लिए खूब मेहनत करते हैं ताकी उनके जिंदगी में किसी भी तरह की कमी का सामना न करना पड़े. वहीं, कई लोग अपने जीवन में खूब सारा धन कमा भी लेते हैं लेकिन वह उस धन को बचा पाने में असफल ही रहते हैं. इस समस्या के पीछे वास्तु दोष एक बड़ा कारण हो सकता है.

वास्तु दोष को खत्म करने के लिए कई तरह के उपाय भी होते हैं, जिसे अपनाने से इससे छुटकारा मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपने पर्स में पैसे के साथ कुछ ऐसी चीजे भी रखी तो उसे अपने जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती. आइए जानते हैं अगर कोई व्यक्ति अपने बटुए में कौन-कौन सी चीजें रखें.

मां लक्ष्मी की फोटो
शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि जिन लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान हो जाए तो उनके जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपने पर्स में माता लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा में एक छोटी से तस्वीर अवश्य रखें.

चावल के दाने
चावल के दाने को अक्षत भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में चावल के दाने को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति बहुत पैसे कमाते है लेकिन उसका पैसा किसी न किसा बहाने से खर्च हो जाता है तो अपने पर्स में चावल के दाने अवश्य रखें. इस उपाय से बिना वजह के आपके खर्चे रूक जाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार इजाफा होता जाएगा.


सोने-चांदी के सिक्के
सोने -चांदी के सिक्के को शुभता और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. वास्तु के अनुसार अगर सोने-चांदी के सिक्के के कुछ उपाय किए जाए तो धन की समस्या नहीं आती है. जीवन में ज्यादा से ज्यादा धन कमाने और बचत करने के लिए सोने-चांदी के सिक्के को सबसे पहले मां लक्ष्मी की चरणों के पास कुछ दिन रख लें फिर शु्क्रवार के दिन उसे उठाकर अपने पर्स में रखें. इस उपाय से आपके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

लाल कपड़ा या कागज
अगर आप यह चाहते है कि आपका पर्स पैसों से कभी खाली न रहें तो इसके लिए लाल कपड़े का उपाय कर सकते हैं. वास्तु के अनुसार पर्स में लाल रंग के कपड़े या फिर कागज को अपने पर्स में जरूर रखें. लाल रंग मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है.

गोमती चक्र
गोमती चक्र जीवन में सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने में इसका विशेष उपयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा के लिए यह काफी शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी के चरणों में गोमती चक्र को अर्पित करके इसे पर्स में रखने से कभी पैसों की किल्लत नहीं होती है.

Share:

Next Post

तिहाड़ में 35 टुकड़े करने वाला, चेहरे पर शिकन तक नहीं; पूरी रात चैन से सोया आफताब

Sun Nov 27 , 2022
नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. आफताब को शनिवार रात को कोर्ट से 13 दिन की न्यायिक हिरासत मिलने के बाद तिहाड़ लाया गया था. सेल नंबर-4 में आफताब को अकेला रखा गया है. 24 घंटे उस पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा […]