इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाकलीवाल की रवानगी के एक सप्ताह में ही उनकी समर्थक जया की महिला कांग्रेस से विदाई शुरू हुई कांग्रेस संगठन की सर्जरी

इन्दौर। कांग्रेस संगठन में सर्जरी के कयासों के बीच ही पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने जनवरी में ही कई जिलों के अध्यक्षों को बदलकर संकेत दे दिए थे कि अब संगठन के कामों में किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी, वहीं कल उन्होंने इंदौर की महिला कांगे्रस अध्यक्ष जया तिवारी को एक साल के अंदर ही हटा दिया। तिवारी पर भी निष्क्रियता के आरोप लगातार लग रहे थे, वहीं बाकलीवाल समर्थक होने का खामियाजा भी तिवारी को भुगतना पड़ा। उनके स्थान पर कमलनाथ ने कृपाशंकर शुक्ला की तीसरी पीढ़ी की साक्षी शुक्ला को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है।


साक्षी शुक्ला पूर्व पार्षद स्व. अनिल शुक्ला की पुत्री हैं और हाईकोर्ट एडवोकेट भी हैं। पिछले दिनों कमलनाथ ने खुद उनका इंटरव्यू लिया था और पूछा था कि वे संगठन को मजबत करने के लिए क्या कर सकती हैं। उनके जवाब से कमलनाथ प्रभावित हुए और कल विभा पटेल को कमलनाथ ने साक्षी का नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए कहा। साक्षी के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला के भाई के पुत्र थे और बीते साल उनका निधन हो गया था। कल साक्षी को पीसीसी से फोन आया कि उन्हें शहर महिला कांगे्रस अध्यक्ष बनाया गया है। इसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। कांग्रेस ने महिला कांग्रेस में युवा अध्यक्ष को लाकर बता दिया कि संगठन के मामले में वह अब किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी। तिवारी की नियुक्ति पिछले साल ही की गई थी और बाकलीवाल विशेष तौर पर उन्हें पीसीसी से बनवाकर लाए थे। उस समय भी महिला नेत्रियों ने उनका विरोध कर उन्हें भाजपाई बताया था। हालांकि बार-बार जया तिवारी का विरोध भी हुआ और शिकायत करने वालों ने भोपाल तक शिकायत भी की। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें हटा दिया गया। एक साल में महिला कांग्रेस में यह तीसरा परिवर्तन है।

Share:

Next Post

पानबिहार में गणतंत्र दिवस शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में उत्साह से मनाया

Sun Jan 29 , 2023
नगर के मुख्य मार्ग से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली पानबिहार। 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व नगर के शासकीय-अद्र्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के साथ प्राइवेट स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये। सरकारी भवनों पर सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्युत सज्जा की गई थी। यहां का मुख्य समारोह मंडी परिसर […]