देश मध्‍यप्रदेश

ट्रेन संपर्क क्रांति में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, माता-पिता ने नाम रखा क्रांति

भोपाल । दिल्ली से महुआ के लिए जा रही यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (UP Sampark Kranti Express) ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। Madhya Pradesh  चंबल के बीहड़ इलाके में सफर के दौरान ट्रेन में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा (Pain Pregnancy) होने लगी। प्रसव पीड़ा (Pain Pregnancy) के बाद ट्रेन में बैठे पति और अन्य महिला यात्रियों की मदद से स्वस्थ बच्चे ने जन्म दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि उसका जन्म संपर्क क्रांति ट्रेन में हुआ है इसलिए क्रांति नाम रखेंगे।


उत्तर प्रदेश के महोबा में रहने वाली गर्भवती ज्योति अपने पति आकाश और जेठानी ममता के साथ यूपी संपर्क क्रांति से अपने घर जा रही थी। वह संपर्क क्रांति के स्लीपर कोच S4 में बैठी हुई थी। संपर्क क्रांति ट्रेन राजस्थान से जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंची ज्योति को प्रसव पीड़ा होने लगी। पति ने तत्काल ट्रेन में मौजूद टीटी को सूचना दी। लेकिन प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण ट्रेन में बैठी जेठानी और अन्य महिलाओं की मदद से डिलीवरी कराई और उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

वहीं कंट्रोल रूम से इस बारे में जीआरपी के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ महिला अधिकारी पहुंच गई और उसके बाद ट्रेन से जच्चा और बच्चा को उतार कर शहर के मुरार जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। डॉक्टर के अनुसार जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।

 

Share:

Next Post

काजोल की बेटी कर गईं ऐसी हरकत! सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Sun Mar 6 , 2022
मुंबई। काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा (Kajol-Ajay Devgn’s daughter Nysa) अक्सर अपने ग्लैमरस लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, इस बार स्टार किड गलत कारणों से चर्चा में है. जब वह एक पार्टी से बाहर निकलीं तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया. अब लोग न्यासा […]