इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आत्महत्या करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली महिला ने, पुलिस घर पहुंची और बचाई जान

इंदौर (Indore)। डिप्रेशन का शिकार एक महिला ने जैसे ही वॉट्सऐप पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली तो पुलिस की साइबर सेल ने देख महिला के घर जाकर उसे ऐसा करने से बचाया और उसकी काउंसलिंग की। महिला पति और बच्चों से अलग रह रही है। जूनी इंदौर क्षेत्र के साधु वासवानी नगर की रहने वाली एक महिला ने 12 तारीख को रात को सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में आत्महत्या करने की पोस्ट शेयर की, जिसे साइबर सेल झोन-4 और एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्रसिंह धुर्वे की साइबर टीम ने देखा और दोनों अधिकारियों को अवगत कराया।


अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसीपी धुर्वे जूनी इंदौर टीआई शैलेंद्रसिंह जादौन के साथ खुद महिला के घर पहुंचे तो वह एक कमरे में अकेली बैठी हुई थी। वह आत्महत्या करने वाली थी। एसीपी धुर्वे ने महिला को समझाया और काउंसलिंग कर आत्महत्या करने का विचार उसके मन से दूर कराया। बताया जा रहा है कि महिला कई सालों से पति और बच्चों से अलग मायके में रह रही है। उसके माता-पिता ने उसे ईश्वर पर ध्यान लगाने को कहा तो वह माता-पिता से भी नाराज हो गई। इसके बाद उसने इस तरह आत्महत्या का मैसेज अपने स्टेटस पर डाला था। इससे पहले भी पुलिस कई लोगों को आत्महत्या करने से बचा चुकी है।

Share:

Next Post

जूनियर महिला कोच मामलाः मंत्री संदीप सिंह को राहत नहीं, अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली

Wed Sep 13 , 2023
चंडीगढ़: जूनियर महिला कोच से यौन शोषण के आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से राहत नहीं मिली है. संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर कोर्ट ने अभी फ़िलहाल नहीं फैसला नहीं लिया है. गुरुवार को मामले में सुनवाई होगी. दरअसल मामले में आरोपी संदीप सिंह की ओर से दायर जमानत […]