देश

प्लेन में सो रही थी महिला, बगल की सीट पर गंदी हरकत करने लगा शख्स

नई दिल्लीः विमानों में आए दिन तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कभी बेहद शर्मनाक होती हैं तो कभी हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है, पुणे से नागपुर जा रही फ्लाट से, जिसमें एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने बगल की सीट पर बैठी महिला के सामने हस्तमैथुन किया और अश्लील इशारे किए. यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. विमान जैसे ही लैंड हुआ आरोपित युवक छिपकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि को-पैसेंजर महिला ने शख्स का पीछा किया और एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कराया.

युवक की पहचान फिरोज शेख के रूप में हुई है. सोनेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता 40 वर्षीय शिक्षिका है, जो चंद्रपुर में रहती है और अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए नागपुर जा रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवक जैसे ही फ्लाइट से बाहर निकलकर भागने लगा तो महिला ने शोर मचाया और फिर एक सीआईएसएफ के जवान ने आरोपित शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे रुकने को कहा.


रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला ने स्वीकार किया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उसे झपकी आ गई और जब तक उसने अनाउंसमेंट सुनकर अपनी आंखें नहीं खोलीं, तब तक उसे पता नहीं था कि उसके बगल वाली खिड़की वाली सीट पर बैठा कथित अपराधी क्या कर रहा है. महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने शुरू में सोचा कि उसका सह-यात्री शरीर खुजला रहा है और उसने उसे नजरअंदाज कर दिया, उसने आगे कहा कि जब उसने ऐसा करना जारी रखा तो उसे संदेह हुआ और उसने कथित तौर पर निर्लज्ज तरीके से उसे धक्का दिया और इशारा किया.

महिला ने दावा किया कि वह केबिन क्रू को बुलाना चाहती थी लेकिन तब तक विमान लैंड हो चुका था. पुणे के कोंढवा इलाके का निवासी और पेशे से इंजीनियर शेख कथित तौर पर पीछे के निकास की ओर भागा और जैसे ही दरवाजे खुले, उसने भागने की कोशिश की. सोनेगांव पुलिस स्टेशन अधिकारी ने कहा कि विमान में सवार सीआईएसएफ के एक जवान ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को घटना की सूचना देने से पहले शेख को रोका.

Share:

Next Post

योगी की 'पिंक सेना' तैयार, 550 थानों की 1100 लेडी पुलिस को मिलेगी 16 करोड़ की हाईटेक स्कूटी

Wed Oct 11 , 2023
लखनऊ: यूपी सहित पूरे देश में त्योहारी सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महिलाओं की सुरक्षा (Safety of Women) के लिए कई कदम उठाए हैं. यूपी में सेफ सिटी परियोजना के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने […]