इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ज्वेलर्स की दुकान, कथा, शादी और एग्जीबिशन में महिलाएं कर रहीं हाथ साफ

इंदौर। शहर में यूं तो ठगी और चोरी की घटनाएं आम बात हैं, लेकिन अब ज्वेलर्स (Jewellers) की दुकान (shop), शादी, कथा और एग्जीबिशन (exhibition) में महिलाएं वारदात को अंजाम दे रही हैं। इस साल ऐसी चार घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें महिलाएं लाखों का माल लेकर चंपत हो गईं। उनके फुटेज (footage) भी मिले, लेकिन पकड़ में नहीं आईं।


पहली घटना सराफा में माधुरी ज्वेलर्स (madhuri jewellers) पर हुई थी। यहां दो महिलाएं सेल्स गर्ल को बातों में उलझाकर झुमकों से भरा बॉक्स उड़ा ले गईं। ये महिलाएं दुकान में लगे सीसीटीवी (cctv) में भी कैद हुईं, लेकिन पकड़ में नहीं आईं। दूसरी वारदात कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में जलसा गार्डन में मंजीतसिंह सलूजा के यहां शादी समारोह की है। यहां महंगे सूट पहनकर आई दो महिलाएं लिफाफों से भरा बैग चुरा ले गईं। ये भी कैमरे कैद हुईं, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी। तीसरी वारदात कुछ दिन पहले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हुई। यहां महिलाएं दस से अधिक महिलाओं की चेन और पर्स उड़ा ले गईं। एक संदिग्ध महिला पकड़ी भी गई, लेकिन पुलिस उससे कुछ उगलवा नहीं सकी। चौथी वारदात विजयनगर क्षेत्र स्थित एक होटल में लगी एग्जीबिशन में हुई। यहां मास्क पहनकर पहुंची दो महिलाएं दो हीरे की अंगूठी चुरा ले गईं, जिनकी कीमत पांच लाख रुपए है। विजयनगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। ये महिलाएं भी कैमरे में कैद हुईं। इस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नकल रोकने के लिए अधिक फ्लाइंग स्क्वॉड

Mon Dec 12 , 2022
इंदौर जिले में 149 परीक्षा केन्द्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रहेंगे, इस बार ब्लॉक लेवल तक नकल रोकने के करेंगे पुख्ता प्रबंध इंदौर। अभी पिछले दिनों ही एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी, तो 12वीं की 2 मार्च […]