जयपुर! राजधानी जयपुर में अब महिलाओं का घर में अकेला रहना भी गुनाह होने लग गया है. जयपुर (Jaipur) में एक दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला सरोज देवी ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) की पड़ताल में यही अहम बात निकलकर सामने आई है. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सरोज देवी की हत्या के महज कुछ घंटों बाद इस केस का खुलासा कर दिया है.
जयपुर नार्थ डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि विद्याधर नगर थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लूट और हत्या में शामिल मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हत्या करने वाले आरोपी लकी और शाहरुख बूंदी के रहने वाले हैं. पुलिस के पीछा करते वक्त बचने की फिराक में हुई भागदौड़ में दोनों आरोपियों के पैर जख्मी हो गए. ये आदतन नशेड़ी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved