उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन की महिलाएँ प्रदर्शन करने गृह मंत्री के बंगले पर भोपाल जा पहँुची

उज्जैन। कल भोपाल स्थित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुँची और कब्जा करने का आरोप लगाया। इसके बाद भोपाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया जहाँ उन्होंने कहा कि उज्जैन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
भैरवगढ़ के समीप ग्राम सिलोदा रावल निवासी हेमलता जाट व उसकी बेटी भावना जाट गत दिवस भोपाल के चार इमली इलाके में संदिग्ध हालातों में घूम रही थीं तथा आत्मदाह करने की बातें कर रही थीं। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और तत्काल महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले के करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। दोनों ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए हैं।


उनके पति की मौत हो चुकी है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और आए दिन उनके घर आकर हंगामा करते हैं। महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से रवाना कर दिया गया। इधर भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि पारिवारिक विवाद में महिलाएं आरोप लगा रही हैं।

Share:

Next Post

क्षमा की शक्ति से प्रेम तत्व को बढ़ाएं

Mon Nov 28 , 2022
खरगोन में हुआ सहज योग मंदिर निर्मलाश्रम का शुभारंभ-प्रदेश में भ्रमण करेगा श्रीमाताजी का महालक्ष्मी रथ उज्जैन। रविवार को खरगोन में परम चैतन्य से सराबोर वातावरण में सहज योग मंदिर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उद्घाटन एवं श्री माताजी की पूजा के उपरांत सामूहिकता को संबोधित करते हुए प्रदेश […]