देश

ढोल-नगाड़ों के साथ शराब दुकान पहुंची महिलाएं, पत्थर फेंक दुकान हटाने की दी चेतावनी

सागर: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने हाल ही में भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंककर विरोध जताया (protested by throwing stones) था. अब सागर के देवरी (Sagar Ke Deori) में भी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने शराब दुकान पर पथराव कर दिया. महिलाएं ढोल-नगाड़ों (drums) के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंची और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जैसे ही सूचना देवरी थाना पुलिस लगी तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिलाओं को समझाइश देकर शांत कराया.


सैकड़ों महिलाओं (hundreds of women) ने गाजे बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए शराब दुकान को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शराब दुकान बस स्टैंड पर होने के कारण हाट बाजार के दिन महिलाओं को परेशानी होती है. साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान को उक्त जगह से कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगी.

देवरी की महिलाएं लंबे समय से शराब दुकान हटाने की मांग कर रही हैं. इसी के चलते शुक्रवार दोपहर शराब दुकान के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हुईं. पहले उन्होंने नारेबाजी की उसके बाद दुकान में पथराव कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि वो इस संबंध में पहली भी कई बार प्रशासन को आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Share:

Next Post

रूस से "रुसवा" बाजवा, अमेरिका की करने लगे तारीफ, जानिए क्या है मामला

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने इमरान खान का नाम लिए उनकी सरकार गिराने के पीछे अमेरिकी साजिश के आरोपों को नकार दिया है. दरअसर सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर जो हालिया बयान दिया है वह प्रधानमंत्री इमरान […]