खेल

Women’s cricket: दक्षिण अफ्रीका ने fourth ODI में भारत को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 3-1 की अपराजेय बढ़त

लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women’s cricket Team) ने चौथे एकदिनी मुकाबले में भारत (India) को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अपराजेय बढ़त (3-1 unbeatable lead) हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारत ने पूनम राउत की बेहतरीन शतक (नाबाद 104) और हरमनप्रीत कौर (54) के तेज अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 48.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने दूसरे एकदिनी में जीत के साथ वापसी की। मिताली राज की टीम हालांकि तीसरा मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से छह रन से हार गई थी।

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को लिजेल ली और लौरा वोल्वर्ड ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 23 ओवरों में 116 रन जोड़े। हरमनप्रीत कौर ने लिजेल को एलबीडब्ल्यू कर इस साझेदारी को तोड़ा। लिजेल ने 75 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 69 रन बनाए।


29वें ओवर में 133 के कुल स्कोर पर मानसी जोशी ने लौरा को पवेलियन भेज भारत को दूसरी सफलता दिलाई। लौरा ने 78 गेंदों पर 53 रन बनाए।।इसके बाद मिग्नोन डू प्रिज ने लारा गोडेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। 236 के कुल स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्रिज को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। प्रिज ने 55 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 61 रन बनाए।

इसके बाद लारा और मारिजने कप्प ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दक्षिण अफ्रीका को मैच के साथ श्रृंखला भी जीता दी। लारा 59 और कप्प 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर,मानसी जोशी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में 17 के कुल स्कोर पर शबनिम इस्माइल ने स्मृति मंधाना (10 रन) को पवेलियन भेज भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 16वें ओवर में 61 के कुल स्कोर पर नोंदुमिसो शांगेज़ ने प्रिया पुनिया को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। प्रिया ने 51 गेंदों पर 32 रन बनाए।

इसके बाद मिताली राज और पूनम राउत ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।इस साझेदारी को तोड़ा तुमी सेखुखुने ने। सेखुखुने ने 164 के कुल स्कोर पर मिताली राज को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। मिताली ने 71 गेंदों पर 45 रन बनाए। मिताली के आउट होने के बाद आईं हरमनप्रीत कौर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।

48वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर सेखुखुने ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन ने 35 गेंदों पर सात चौकों और 1 छक्के की बदौलत 54 रन बनाए। इसके बाद पूनम राउत और दीप्ति शर्मा ने निर्धारित 50 ओवरों में टीम का स्कोर 266 तक पहुंचाया। पूनम 104 और दीप्ति 08 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तुमी सेखुखुने ने 2,नोंदुमिसो शांगेज़ और शनबिम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

FPI ने मार्च में अब तक Indian markets से निकाले 7,013 करोड़ रुपये

Sun Mar 14 , 2021
नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने मार्च महीने में अब तक भारतीय बाजारों से 7,013 करोड़ रुपये की निकासी की है. बांड पर प्राप्ति बढ़ने के बीच एफपीआई (FPI) ने भारतीय बाजारों में मुनाफा काटा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 12 मार्च के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 531 […]