खेल

Women’s World Cup : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया

हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s Cricket World Cup) के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई।

318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 100 रन जोड़ दिये। 100 के कुल स्कोर पर डिएंड्रा डॉटिन को स्नेह राणा ने पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। डॉटिन ने 46 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 62 रन बनाए। डॉटिन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तो की तरह ढ़ह गई और पूरी टीम 40.3 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई। डॉटिन के अलावा हेली मैथ्यूज ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज की 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।


भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 3, मेघना सिंह ने दो, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर यास्तिका ज्यादा तेज थीं, उन्होंने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। भारतीय टीम को का पहला झटका सातवें ओवर में 49 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब शकीरा सेलमेन ने खुद की गेंद पर यास्तिका का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान मिताली कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। दीप्ती शर्मा ने भी 15 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर चलतीं बनी। इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 43वें ओवर में मंधाना 123 रन बनाकर शामिलिया कोनेल का शिकार बनीं। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए। 290 के कुल स्कोर पर रिचा घोष भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 311 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर अनिसा मोहम्मद का शिकार बनीं। 331 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत 109 रनों की शानदार पारी खेलकर आलिया एलेन का शिकार बनीं। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 49.2 ओवर में 315 के कुल स्कोर पर झूलन गोस्वामी के रूप में भारत को 8वां झटका लगा। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौंटी।

वेस्टइंडीज की तरफ से अनिसा मोहम्मद ने दो,शामिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेलमेन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेन ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व कपः मिताली ने बनाया सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड, झूलन बनीं सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

Sun Mar 13 , 2022
हैमिल्टन। भारतीय बल्लेबाज मिताली राज (Indian batsman Mithali Raj) शनिवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s Cricket World Cup) में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हासिल की। वहीं, भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Veteran fast […]