देश व्‍यापार

ट्रंप जीते या बाइडेन, अगली दिवाली तक सोना पहुंचेगा 60 हजार के पार


नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) में कौन जीतेगा, डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) या जो बाइडेन (Joe Biden) इस पर तस्वीर भले ही अब तक साफ नहीं हुई हो, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि सोने का भाव (Gold Prices) नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा।

सोने की कीमतें बढ़ना तय
अमेरिकी चुनावों का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों, सोना और मुद्रा बाजार पर देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि डोनल्ड ट्रंप जीतें या जो बाइडेन, दोनों ही स्थिति में सोने में तेजी आना तय है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारतीय बाजार में सोना अभी 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। अमेरिकी चुनाव के बाद इसमें फिर से तेजी आने की पूरी उम्मीद है।’

अजय केडिया के मुताबिक ‘त्योहारी सीजन से घरेलू मांग भी बढ़ी है। ऐसे में अगर एक साल यानि अगली दिवाली तक लक्ष्य रखें तो सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा। अजय केडिया का कहना है कि अगर जो बाइडेन चुनाव जीत जाते हैं, तो शेयर बाजार में दबाव बढ़ेगा। ऐसा इसलिए कि ट्रंप के हटने से अमेरिका में जो भी योजनाएं चल रहीं हैं या जिन पर काम होना है। उन्हें लेकर अनिश्चितता बढ़ जाएगी। बाइडेन पहले से ही ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं।’

सोने में आज आई तेजी
आज सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 400 रुपये की मजबूती के साथ 51200 के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी 700 रुपये की तेजी दिख रही है। कल सोना 50820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कल सर्राफा बाजार में सोना 111 रुपये की मजबूती के साथ 50,743 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमतों में 1266 रुपये की कमजोरी देखने को मिली थी।

Share:

Next Post

अब शेजवार और सिकरवार को भाजपा से निष्कासन की तैयारी!

Thu Nov 5 , 2020
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर थमाया शोकॉज नोटिस भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा ने भितरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की शुरू कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर पार्टी ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार एवं उनके बेटे मुदित शेजवार को […]