इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के तहत 217 करोड़ से ज्यादा के काम अक्टूबर से होंगे शुरू

  • झाबुआ-पिटोल-कटवारा सेक्शन के लिए रेलवे ने बुलाए प्रस्ताव

इंदौर। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना के तहत झाबुआ के आसपास विभिन्न निर्माण कार्यों की शुरुआत इसी साल अक्टूबर अंत तक करने की तैयारी है। पश्चिम रेलवे ने हाल ही में झाबुआ से पिटोल होते हुए कटवारा के बीच रेल लाइन बिछाने से पहले विभिन्न कार्य कराने के लिए 217 करोड़ रुपए से ज्यादा के टेंडर बुला लिए हैं। अगस्त मध्य में इन्हें खोला जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि अगस्त में टेंडर खुलने के बाद एकाध महीने का समय अनुबंध और मोबिलाइजेशन में लगेगा। उसके बाद अक्टूबर अंत तक उक्त हिस्से में भी रेल लाइन के काम दिखने लगेंगे। फिलहाल जिन कार्यों के लिए टेंडर बुलाए गए हैं, उनमें झाबुआ-पिटोल सेक्शन में अर्थवर्क, छोटे पुल और मध्य आकार के पुलों, साइड ड्रेन, टो वाल का निर्माण, यार्ड के ब्रिज और एप्रोच आदि के काम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा पिटोल-कटवारा सेक्शन के बीच बड़े पुलों का निर्माण भी शामिल है। ये काम अगले एक से डेढ़ साल में पूरे करने का लक्ष्य है। झाबुआ और आसपास रेलवे स्टेशन निर्माण आदि के टेंडर पहले ही अवार्ड किए जा चुके हैं।


फिलहाल इंदौर-दाहोद लाइन प्रोजेक्ट का ज्यादा काम टीही से धार के बीच हो रहा है। टीही से गुणावद होते हुए धार के बीच अर्थवर्क और नए पुल-पुलियाओं का काम तेजी से किया जा रहा है। टीही-पीथमपुर के बीच स्थित सुरंग भी बनाई जा रही है और तेज गति से काम करने के लिए सुरंग के दोनों तरफ से काम किया जा रहा है। तीन किलोमीटर लंबी यह सुरंग अगले साल तक बनने की उम्मीद है। वहीं इंदौर से धार की रेल कनेक्टिविटी 2024 के अंत तक जुडऩे की संभावना जताई जा रही है।

Share:

Next Post

टीबी अस्पताल के पास खंभे में आग लगी, हडक़ंप मचा

Fri Jul 14 , 2023
इंदौर। ढक्कनवाला कुआं के पास स्थित मनोरमाराजे टीबी अस्पताल के पास कल देर रात एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। यहां बिजली के तार, टेलीफोन, केबल लाइन और अन्य कनेक्शन जुड़े हुए थे। आग लगने के कारण पास में […]