इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पश्चिम में बारिश कोटा पूरा…पूर्व में


इंदौर। मानसून की गतिविधियां लगातार जारी है, बरसते महीने में इंदौर बारिश का कोटा पश्चिम क्षेत्र में पूरा हो गया है पूर्व में करीब 33 इंच बारिश बताई जा रही है यानि 3 इंच की ओर दरकार बनी हुई है।
मालवा निर्माण में मानसून की सक्रियता चलते नदी नाले उफान पर है तो बारिश का आंकड़ा पिछले 24 घंटों मे करीब 3 इंच का इजाफा इंदौर शहर में हो चुका है। इंदौर पूर्वी क्षेत्र की बात करें तो कृषि महाविद्यालय मे 829 मिली मीटर यानी कि 33 इंच और एयरपोर्ट पर बारिश की स्थिति 917 मिली मीटर यानी 37 इंच हो चुकी है। इंदौर में पश्चिम क्षेत्र बारिश का कोटा पूरा हो चुका है वहीं पूर्व क्षेत्र में चार इंच की और दरकार है। मानसून की सक्रियता की चलते एक बार बारिश का कोटा जल्द ही पूरा हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो निर्वाहन का क्षेत्र मध्य प्रदेश और बना हुआ है। यह सक्रिय मानसून के अच्छे संकेत है। कल शाम को झमाझम बारिश के चलते तापमान में 2से 3 डिग्री की गिरावट बताई जा रही है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री हो रहा है। कल का दिन छोड़ दें तो इससे पहले के 4 दिनों में तापमान उछाल मारते हुए 29 डिग्री अधिकतम पहुंच कर लोगों को गर्मी महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।

Share:

Next Post

नगर निगम के दरोगा की कोरोना से मौत

Sun Aug 30 , 2020
इन्दौर। किला मैदान झोन पर तैनात एक दरोगा की पिछले दिनों तबीयत बिगडऩे पर एमटीएच में भर्ती किया गया था, जहां कल देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इससे पहले ही कुछ निगमकर्मियों की कोरोना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 4 में […]