बड़ी खबर व्‍यापार

विश्व बैंक ने आार्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5 फीसदी किया

-वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी रहने का अनुमान

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच विश्व बैंक (World Bank estimates India’s economic growth rate) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (estimates India’s economic growth rate) को घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। यह दूसरी बार है जब विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया है। हालांकि, विश्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष 2023-24 में विकास दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।


विश्व बैंक ने मंगलवार को वैश्विक आर्थिक संभावना के जारी ताजा अंक में इसकी वजह रूस-यूक्रेन जंग से बढ़ती महंगाई, आपूर्ति व्यवस्था में बाधा और वैश्विक स्तर पर तनाव को बताया है। विश्व बैंक ने इससे पहले अप्रैल में आर्थिक वृद्धि दर के अपने अनुमान को 8.7 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी किया था। लेकिन, अब इसे और घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। विश्व बैंक आर्थिक वृद्धि दर का ताजा अनुमान जनवरी में जताई गई संभावना के मुकाबले 1.2 फीसदी कम है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया था। हालांकि, बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.7 फीसदी रही थी, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में में आर्थिक वृद्धि दर में 6.6 फीसदी की गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण ने सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड किया लॉन्च

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए) डैशबोर्ड को लॉन्च (Launch of Single Nodal Agency (SNA) Dashboard) किया। सीतारमण ने कहा कि एसएनए ‘डैशबोर्ड’ शासन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के साथ केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को भेजे गए एक-एक रुपये का […]