देश व्‍यापार

World Bank ने घटाई 2022 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर

नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब देश की अर्थव्यवस्था (Economy) पर भी दिखने लगा है। विश्व बैंक (World Bank) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अप्रैल में 10.1 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए इसे 8.3% कर दिया है।



विश्व बैंक (World Bank) ने अपने नई वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में कहा भारत में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा है कि इसने 2020-21 की दूसरी छमाही के दौरान देखे गए विशेष रूप से सेवा क्षेत्र में अपेक्षित सुधार को कमजोर किया है। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के चलते काम और खुदरा व्यापार वाले क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियां एक तिहाई से भी कम हो गईं।
रिपोर्ट में कहा गया है “वित्त वर्ष 2022 में आर्थिक गतिविधि को बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य पर अधिक खर्च और सेवाओं और विनिर्माण में अपेक्षित सुधार सहित नीतिगत समर्थन से लाभ होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले भारत में कोरोना के सबसे बड़े प्रकोप ने भारत की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने में बाधा पहुंचाई है।
विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने वित्तीय वर्ष 2022 के बजट में महामारी के बाद की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर लक्षित उच्च व्यय की ओर एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव को चिह्नित किया।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Jun 9 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, बुधवार, 09 जून 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।मेष राशि :- आज का दिन […]