बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 606.475 अरब डॉलर पर पहुंचा

-विदेशी मुद्रा भंडार में 11.17 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। वैश्विक घटनाओं के दबाव के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में सबसे बड़ी गिरावट (biggest drop) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 01 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में रिकॉर्ड 11.173 अरब डॉलर (Record $11.173 billion) घटकर 606.475 अरब डॉलर ($606.475 billion) पर आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 01 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 11.173 अरब डॉलर घटकर 606.475 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले 25 मार्च, 2022 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रहा था। इससे पहले 18 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार 2.597 अरब डॉलर घटकर 619.678 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 11 मार्च को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में ये गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के घटने से आई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एफसीए 10.727 अरब डॉलर घटकर 539.727 अरब डॉलर रह गया। वहीं, आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 50.7 करोड़ डॉलर घटकर 42.734 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.879 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.136 अरब डॉलर हो गया।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक आमतौर पर अपने विदेशी मुद्रा भंडार से डॉलर बेचकर मुद्रा बाजार में अस्थिरता को कम करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करता है, लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले ने मुद्रा बाजारों में समस्या पैदा कर दी है।

दरअसल, डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा में मूल्य वृद्धि अथवा मूल्य ह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 05 नये मामले, 19 दिन से कोई मौत नहीं

Sat Apr 9 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 05 नये मामले (05 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 188 हो गई है। राहत की बात […]