खेल

World Cup 2023: इंग्लैंड ने पाकिस्तान 93 रनों से हराया

कोलकाता (Kolkata)। वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को 93 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन स्टोक्स (84) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ही सिमट गई।


इंग्लैंड से डेविड मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) की सलामी जोड़ी ने 82 रन जोड़कर ठोस शुरुआत दिलाई। उसके बाद जो रूट (60) और स्टोक्स (84) ने अर्धशतक लगाकर स्कोर 300 के पार पहुंचाया। जवाब में पाकिस्तान ने 10 रन तक फखर जमान (1) और अब्दुल्ला शफीक (1) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद बाबर आजम (38), मोहम्मद रिजवान (36) और आघा सलमान (51) ने संघर्ष किया, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के बीच टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।

बेयरस्टो ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.72 की रही। रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 72 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 39वां अर्धशतक है। अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही रूट के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए। उन्होंने विश्व कप में अपने 26वें मुकाबले की 25वीं पारी में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया है।

Share:

Next Post

World Cup 2023 : पहला सेमीफाइनल भारत vs न्यूजीलैंड

Sun Nov 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल (first semi final) में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना करेगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण […]