खेल

World Cup 2023: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

लखनऊ (Lucknow)। सदीरा समरविक्रमा (Sadira Samarawickrama) (91) और पाथुम निशंका (Pathum Nishanka) (54) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka) ने यहां इकाना स्टेडियम में खेले गए विश्व कप (World Cup 2023) के 19वें मैच में नीदरलैंड (Netherlands) को 5 विकेट से हरा (Beat 5 wickets) दिया। इस मैच में नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर श्रीलंका को 5 विकेट से जीत दिला दी।

263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवें ही ओवर में आर्यन दत्त ने कुसल परेरा का बेस डी लीडे के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। परेरा ने 5 रन बनाए। आर्यन ने 10वें ओवर में 52 के कुल स्कोर पर कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। कुसल मेंडिस ने 17 गेंदों पर दो चौंको की बदौलत 11 रन बनाए।


इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और पाथुम निशंका ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 52 रन जोड़े। इस दौरान निशंका ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पुरा किया। इस साझेदारी को 17वें ओवर में वेन मिकेरेन ने निशंका को एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर तोड़ा। निशंका ने 52 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। यह विकेट 104 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।

इसके बाद चरिथ असालंका और सदिरा समरविक्रमा के बीच चौथे विकेट के लिए 99 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी हुई। मैच के 33वें और अपने आखिरी ओवर में आर्यन दत्त ने असालंका को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। असालंका ने 66 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए। यह विकेट 181 रनों के कुल योग पर गिरा।

असालंका के आउट होने के बाद धनंजय डी सिल्वा और सदिरा समरविक्रमा ने पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, लक्ष्य से श्रीलंका जब केवल 6 रन दूर थी, तभी धनंजय को एकरमेन ने बोल्ड कर नीदरलैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। धनंजय ने 37 गेंदों पर दो चौके और 1 छक्के की बदौलत 30 रन बनाए।

इसके बाद समरविक्रमा और दुशन हेमंथा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और श्रीलंका को 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर जीत दिला दी। समरविक्रमा 107 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 91 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हेमंथा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने 3 और पॉल वेन मिकेरेन, कोलिन एकरमेन ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगन वेन बीक (59) के अर्धशतकों की बदौलत नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 7 रनों के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू कर नीदरलैंड को पहला झटका दिया। विक्रमजीत ने 13 गेंदों पर 4 रन बनाए।

इसके बाद कॉलिन एकरमेन ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में राजिथा ने ओ डाउड को बोल्ड कर तोड़ा। ओ डाउड ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 रन बनाए।

राजिथा ने 12वें ओवर में 54 के कुल स्कोर पर एकरमेन को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड तीसरा झटका दिया। एकरमेन में 31 गेंदों में 5 चौके की बदौलत 29 रन बनाए।

इसके बाद 17वें ओवर में 68 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने बेस डी लीडे को कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को चौथा झटका दिया। लीडे ने 21 गेंदों का सामना किया और केवल 6 रन बनाए। 19वें ओवर में मधुशंका ने तेजा निदामानुरु को एलबीडब्ल्यू को श्रीलंकाई टीम को पांचवी सफलता दिलाई। तेजा ने केवल 9 रन बनाए। नीदरलैंड का यह विकेट 71 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।

महेश तीक्ष्णा ने 22वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बोल्ड कर नीदरलैंड की कमर तोड़ दी। एडवर्ड्स ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए।

इसके बाद लोगन वेन बीक और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने संभलकर खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 143 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी कर नीदरलैंड को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को दिलशान मधुशंका ने तोड़ा। मधुशंका ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 221 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।

इसके बाद बीक ने भी 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इस दौरान वह रन आउट होते-होते बचे। 48वें ओवर में 244 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने रूलोफ़ वान डेर मेरवे को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने सात गेंदों पर सात रन बनाए।

49वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर राजिथा की गेंद पर चारिथ असालंका ने बीक का स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया। बीक ने 75 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाए।

261 के कुल स्कोर पर पॉल वेन मिकेरेन रन आउट हो गए, हालांकि यह नो बॉल थी, इसलिए नीदरलैंड को एक रन का फायदा हुआ और नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 262 रन बना सकी। मिकेरेन ने 4 रन बनाए, जबकि आर्यन दत्त 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कासुन राजिथा ने 4-4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

धर्मशाला में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा महामुकाबला

Sun Oct 22 , 2023
धर्मशाला (Dharamshala)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच आईसीसी वनडे वल्र्ड कप का महामुकाबला (Big match of ICC ODI World Cup) खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारत जहां प्वाइंट टेबल में नम्बर एक की पोजीशन हासिल करना चाहेगा वहीं […]