खेल

World Cup 2023: सुनील गावस्कर ने बताया कैसे आएंगे वेस्टइंडीज के अच्छे दिन

मुंबई (Mumbai)। वेस्टइंडीज टीम पिछले काफी समय से बुरे दौर से गुजर रही है। वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। कैरेबियाई टीम (Caribbean Team) को इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले दौर से बाहर होना पड़ा था।

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से रौंदा। टीम इंडिया ने यह मैच तीन दिन के भीतर अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत देखकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक अहम सलाह दी है।

गावस्कर Sunil Gavaskar का मानना है कि वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज को फिर से अच्छे दिन लाने के लिए बड़ा बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच फीस बढ़ाएं लेकिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना दें। गावस्कर ने कहा कि ‘आज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, चाहे वह टेस्ट प्लेयर हों या टी20 खिलाड़ी, दुनियाभर के सभी खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के रूप में गारंटी मिली हुई है। इसमें एक लाख डॉलर या कोई और रकम भी हो सकती है।”

गावस्कर Sunil Gavaskar ने आगे कहा कि ‘अगर आप वेस्टइंडियन टेंपरामेंट को जानते हैं और रन बनाने या विकेट लेने से पहले आपके पास बैंक में काफी कुछ है तो मैं उनमें से बहुतों के बारे में निश्चित नहीं हूं कि क्या वाकई में रन बनाना मायने रखता है या नहीं। क्योंकि बैंक में पैसा है। मेरा सुझाव होगा कि टेस्ट मैच फीस बढ़ा दी जाए लेकिन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना दिया जाए। आपको परफॉर्मेंस के लिए पैसा दिया जाता है। ऐसे में तब शायद उनका एटीट्यूड अलग होगा।”



गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने पहला टेस्ट 1971 में खेला। गावस्कर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “यह वो जगह है जहां मैं अपने पहले टूप के लिए गया था और मैं वहां बहुत से लोगों को जानता हूं। मैं जानता हूं कि उन शानदार क्रिकेटरों ने किस तरह की विरासत छोड़ी है।”

Share:

Next Post

ICC ने बदले उस्मान ख्वाजा के 'दखल' देने पर अपने नियम, जानिए

Tue Jul 18 , 2023
मुंबई (Mumbai)। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 2-1 की बढ़त बना रखी है। चौथा मैच बुधवार (19 जुलाई) से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक अहम खुलासा किया है। ख्वाजा ने बताया कि उन्होंने टेस्ट […]