खेल देश

World Cup: पूरे टूर्नामेंट में रहा भारतीय खिलाड़ियों का लाजवाब प्रदर्शन, 12 में से 6 अवॉर्ड किए अपने नाम

अहमदाबाद (Ahmedabad)। रोहित शर्मा (leadership of Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian team) पूरे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लाजवाब खेली, मगर एक खराब दिन ने उनका और 140 करोड़ फैंस का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। फाइनल मुकाबले (Final match) में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया (Team India) 240 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। इस स्कोर का पीछा ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ट्रेविस हेड के शतक (century by Travis Head) के दम पर आसानी से कर लिया। 6 विकेट से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस हार के बाद हर कोई मायूस था, मगर भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने पूरे टूर्नामेंट में अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर 12 में से 6 अवॉर्ड (Won 6 out of 12 awards) अपने नाम किए। जी हां, भारत ने गोल्डन बैट और बॉल के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड जीता। ये अवॉर्ड बताते हैं कि यह भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान कितना अच्छा खेली है।


वर्ल्ड कप 2023 अवॉर्ड विनर लिस्ट-
-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)
-प्लेयस ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रैविस हेड (137 रन)
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन)
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (चार शतक)
-टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (अफगानिस्तान के खिलाफ 201*)
-टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक: विराट कोहली (छह अर्द्धशतक)
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)
-टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद शमी (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7/57)
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)
-टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिशेल (11 कैच)
-टूर्नामेंट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

कैसा रहा भारत का वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर
8 अक्टूबर को टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही किया था। इसके बाद इस टीम ने अफगानिस्तान, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। जब ऐसा लगने लगा कि टीम एक ही दिशा में दौड़ रही है तो भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह टारगेट सेट करके उसे डिफेंड करना भी जानते हैं। भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को 100 रनों से, श्रीलंका को 302 रनों से, साउथ अफ्रीका को 243 रनों से और नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबले अपने नाम किए।

सेमीफाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती थी, मगर इस मैच में भी टीम इंडिया ने 397 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और यह मैच भी 70 रनों से अपने नाम किया। भारत ने पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन किया, मगर फाइनल का दिन टीम इंडिया के नाम नहीं रहा।

Share:

Next Post

राहुल गांधी का चुनाव प्रचार के दौरान OBC पर फोकस, समझिए राजस्थान का जातीय गणित

Mon Nov 20 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के रण में अंतिम चरण में प्रचार के लिए आए कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव प्रचार अभियान में ओबीसी (OBC) पर हाईलाइट है। सियासी जानकार इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। राजस्थान की असरदार और दमदार जाति जाट ओबीसी में आते है। दोनों […]