जीवनशैली

अगर कपड़ों से रोएं निकलने से है परेशान, अपनाए यह आसान तरीका

नई दिल्ली । अक्सर कपड़ों (clothing) में रोएं निकल आते हैं. ऐसा फैब्रिक (Fabric) के खराब होने या फिर सही तरीके से कपड़े न धोने (wash) की वजह से हो सकता है. रोएं कपड़ों को खराब करते हैं और इसके बाद नए कपड़े भी आपको पुराने दिखने लगेंगे. आज हम आपको कपड़ों से रोएं हटाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके कपड़े फिर से नए जैसे नजर आने लगेंगे.

ड्रायर शीट
ड्रायर शीट से भी आपको कपड़े के रोएं हटाने में मदद मिलेगी. इसके लिए ड्रायर शीट पर रोएंदार कपड़ों को हल्के-हल्के रगड़ें. इससे रोएं हटने लगेंगे.


हेयर ड्रायर
सबसे पहले कपड़ों को हैंगर में टांग दें, फिर हेयर ड्रायर को कूलिंग मोड पर सेट करके ऑन करें. कपड़ों में जिस जगह रोएं निकल रहे हों, वहां पर इसको अप्लाई करें.

डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
रोएं वाले कपड़ों को धोने के लिए डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें. जिन कपड़ों में रोएं निकल रहे हों, उन्हें बाकी कपड़ों से अलग करके धोएं. ये एक तरह का फैब्रिक सॉफ्टनर है, जो आपके कपड़ों को सॉफ्ट बनाएगा.

वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रहे हैं, तो वॉशिंग पाउडर डालकर एक कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर इसमें डाल दें. फिर कपड़ों को धो लें. हाथ से कपड़ों की धुलाई करनी हो तो एक चम्मच विनेगर को चौथाई बाल्टी पानी में मिक्स करें और इसमें रोएंदार कपड़ों को डुबोकर रख दें. इसके बाद कपड़ों को नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें.

सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल
कपड़ों को धोने के लिए हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी वजह से भी कपड़ों में रोएं निकलने लगते हैं. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कपड़े धोते समय ब्रश को बहुत जोर से कपड़ों पर न रगड़ें. ये भी कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है.

Share:

Next Post

Share Market: मुहर्रम के अवसर पर आज शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे कारोबार

Thu Aug 19 , 2021
नई दिल्ली। 19 अगस्त 2021 को पूरे देश में मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है। 20 अगस्त 2021 को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। […]