देश मध्‍यप्रदेश

वाह रे नेता… 400 कारों का काफिला लेकर भोपाल गए थे, उम्मीदवार बनते ही बे ‘कार’ हो गए

कोलारस से कांग्रेस के उम्मीदवार बैजनाथ सिंह यादव के पास एक भी वाहन नहीं, विरोधी पार्टी उड़ा रही मजाक

शिवपुरी। ये हैं बे ‘कार’ नेता, यानी, जिनके पास एक भी कार अथवा वाहन नहीं। लेकिन जब कांग्रेस के घर दोबारा पहुंचे तो पूरे लाव-लश्कर के साथ। 400 कारें और ऐसे ही अन्य कई वाहन शिवपुरी (Shivpuri) से भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय लेकर गए तो कांग्रेस ने भी लगे हाथ सिर आंखों पर बैठा लिया और कोलारस विधानसभा (Kolaras Assembly) से अपना उम्मीदवार (Candidate) बना दिया। इनका नाम है, बैजनाथ सिंह यादव, जो कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भी खास हुआ करते थे।

बैजनाथ सिंह यादव (Baijnath Singh Yadav) द्वारा कांग्रेस (Congress) का उम्मीदवार बनने के बाद हलफनामे (affidavit) में जो जानकारी दी है, वह न सिर्फ चर्चा का विषय बनी बल्कि अब विरोधी पार्टियों के चुनाव प्रचार (Election Campaign) का हथियार भी गई है। दरअसल, लोगों को भी यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बैजनाथ यादव के पास एक कार अथवा वाहन नहीं है। गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियों के कई नेताओं पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने अथवा जानकारी छिपाने के आरोप भी लगते रहे हैं और कई को इसके परिणाम भी भुगतना पड़ा हैं। हालांकि, कई नेता ऐसे भी हैं जो अपनी सादगी के लिए मशहूर हुए।


21 तोला के गहने
हलफनामे में बैजनाथ सिंह यादव ने जानकारी दी कि इस वक्त उनके पास दो लाख रुपए ही नकद हैं। उनकी पत्नी कमला यादव के पास नकदी के रूप में 50 हजार रुपए हैं। बैजनाथ के तीन बैंक खातों में 57 हजार रुपए जमा हैं। पत्नी के बैंक खाता में 32 हजार रुपए जमा हैं। कांग्रेस नेता अपने पास चार तोला जेवरात रखे हुए हैं, जिसमें एक चेन और सोने की दो अंगूठी शामिल हैं।

बैजनाथ ने अपने जेवरातों की कीमत दो लाख रुपए बताई है। वहीं, पत्नी कमला के पास नौ लाख रुपए का 17 तोला सोना और 35 हजार रुपए के चांदी के गहने हैं। कांग्रेस नेता अपने पास 12 बोर वाली एक बंदूक रखते हैं, जिसकी कीमत उन्होंने 50 हजार रुपए बताई है। 32 बोर वाली एक रिवाल्वर भी है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है। इस प्रकार कुल 16.74 लाख रुपए की चल संपत्ति है। इसमें से खुद के नाम पर 6.57 लाख रुपए जबकि पत्नी कमला के नाम पर 10.17 लाख रुपए की चल संपत्ति है।

Share:

Next Post

बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में

Sat Nov 11 , 2023
केदारनाथ/बद्रीनाथ । बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में (In Badrinath and Kedarnath Dham) बर्फबारी के बीच भी (Even Amidst Snowfall) श्रद्धालु (Devotees) दर्शन करने आ रहे हैं (Coming to Visit) । बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हुई थी, जो शनिवार को भी जारी रही। धाम […]