खेल

WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की इस सीजन की पहली जीत, आरसीबी को 19 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 (Women’s Premier League (WPL) 2024) सीजन की पहली जीत (first win of season) दर्ज कर ली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को 19 से हरा दिया है।


मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और जीत से 19 रन पीछे रह गई।

200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल 31 रन के स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना पवेलियन लौट गईं। मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं। आरसीबी का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना के रूप में गिरा। वह सिर्फ 4 रन बना सकीं। आरसीबी को तीसरा झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा। डिवाइन ने 23 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज एलिस पैरी का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। पैरी 24 रन बनाकर कैच आउट हुईं। आरसीबी का 5वां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा। ऋचा ने 21 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के मदद से 30 रन बनाए। अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहैम ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। जॉर्जिया ने 22 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।

गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट, कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर ने एक-एक विकेट लिया।

लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने खेली तुफानी पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। सालामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लौरा ने 45 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बेथ मूनी 51 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मूनी ने लौरा के साथ पहले विकेट के लिए 140 रन की विशाल साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा फोएबे लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया।

आरसीबी के लिए सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वेयरहैम ने एक-एक विकेट चटकाया।

अंक तालिका में गुजरात का खुला खाता
अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मैचों में तीन जीत और तीन में हार के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी के 6 अंक है। गुजरात की टीम 5 मैचों में 4 में हार और एक जीत के साथ पांचवें अर्थात अंतिम स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी है। टीम के खाते में आठ अंक हैं। दिल्ली की टीम को 5 मैच में 4 में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स चार अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

Share:

Next Post

सात साल बाद धर्मशाला में टेस्ट का रोमांच, भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज से

Thu Mar 7 , 2024
धर्मशाला (Dharamshala)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में सात वर्षों के बाद वीरवार से टेस्ट मैच का रोमांच (thrill of test match) शुरू हो रहा है। धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच पांच मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार […]