खेल

WTC फाइनल की रेस हुई रोचक, इंदौर में जीतने पर टीम इंडिया कर लेगी क्वालीफाई

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (second test match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट (Defeating 6 wickets) से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए क्वालीफाई करने की रेस में खुद की स्थिति और मजबूत कर ली है।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में शीर्ष दो टीमें जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और अभी तक की स्थिति को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया मजबूत दावेदार हैं।


दिल्ली टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है और उनका प्रतिशत 66.67% तक कम हो गया है, जबकि भारत ने दिल्ली में अपनी जीत की बदौलत अपने और तीसरे स्थान के बीच के अंतर को 64.06% तक बढ़ा दिया है।

भारत की जीत के परिणामस्वरूप, फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली टीमों की संख्या चार से तीन तक कम हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका रेस से बाहर हो गया है। हालांकि श्रीलंका फाइनल की रेस में बनी हुई है।

श्रीलंका वर्तमान में 53.33% के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है, और उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और उन्हें अगर रेस में बने रहना है तो श्रृंखला 2-0 से जीतनी होगी, और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बचे दो मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम एक और जीत के साथ द ओवल में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन यह मैच अगर भारतीय टीम हारी या मैच ड्रा रहा तो ऑस्ट्रेलिया सात जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Women's T20 World Cup: भारतीय टीम सेमीफानल में, आयरलैंड को 5 रन (DLS) से हराया

Tue Feb 21 , 2023
केपटाउन (Cape Town)। महिला टी-20 विश्व कप 2023 (Women’s T20 World Cup 2023) के 18वें मकाबले में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने आयरलैंड (Ireland) को 5 रन (DLS) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश (enter the semi-finals) कर […]