खेल

WTC: टीम इंडिया को एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन रहना होगा क्वारंटीन

 

नई दिल्ली।भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (spinner axar patel) ने खुलासा किया कि टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना होगा.

फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली भारतीय टीम (Team India) के पास तैयारी का बहुत कम समय होगा. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड (England) के​ खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.


भारतीय टीम रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन तक पृथकवास पर रही थी और अभी वह कम अवधि के दूसरे पृथकवास पर है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की चार्टर्ड विमान से यात्रा के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाड़ियों से बात की गई है.

Share:

Next Post

कोराना काल में MP ने बढ़ा लिया अपना वन क्षेत्र

Sat Jun 5 , 2021
भोपाल। शुद्ध हवा नहीं तो जीवन भी सुरक्षित नहीं, इसलिए हवा के लिए वनों का होना जरूरी है। वन जितना सघन होगा, वायु उतनी ही शुद्ध होगी। कोरोना महामारी (corona pandemic) के काल में मध्‍य प्रदेश अपने सघन वनों (Madhya Pradesh with its dense forests) के लिए खासी उपलब्‍धी हासिल करने वाला राज्य बन गया […]