टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया 108MP वाला धुआंधार फोन, 15 मिनट में होगा Full Charge, जानिए कीमत

नई दिल्ली. Xiaomi ने चीन में अपने Mi मिक्स स्मार्टफोन का अगला वर्जन लॉन्च किया है. Xiaomi के फाउंडर लेई जून ने मंगलवार को एक लॉन्च इवेंट के दौरान Mi Pad 5 और Mi TV OLED लाइन-अप के साथ Mi Mix 4 का अनावरण किया. कंपनी ने चीन में एक्सक्लूजिव लॉन्च किया.

इन उत्पादों को भारत या अन्य वैश्विक बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. Mi मिक्स 4 दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे Xiaomi ने इस साल मार्च 2021 में आए Mi 11 अल्ट्रा के बाद दिखाया है. चीनी टेक प्रमुख ने अप्रैल में शीर्ष स्तरीय विशिष्टताओं के साथ एक फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया था.

Mi Mix 4 के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi Mix 4 की सबसे खास बात इसका फ्रंट है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल का कोई कटआउट नहीं है. फ्रंट शूटर वास्तव में डिस्प्ले के नीचे रखा गया है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का AMOLED पैनल है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह HDR10+ और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आता है. स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से कवर किया गया है.


Mi Mix 4 का कैमरा
डिस्प्ले अप फ्रंट के नीचे का कैमरा 20MP का शूटर है जो 1080p में 30fps पर या 720p में 120fps और 960fps पर वीडियो शूट कर सकता है. फोन में पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 108MP का है. अन्य दो कैमरे 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर हैं. 8MP यूनिट PDAF, OIS और पांच गुना ऑप्टिकल जूम से लैस है.

15 मिनट में फुल चार्ज होगा Mi Mix 4
इस फोन को चार वेरिएंट 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम, या 512GB स्टोरेज और 12GB रैम में लॉन्च किया गया है. एमआई मिक्स 4 की बैटरी 4500 एमएएच की है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Xiaomi का दावा है कि Mi मिक्स 4 को वायर्ड चार्जिंग से 15 मिनट में और वायरलेस चार्जिंग से 28 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Mi Mix 4 की कीमत
Mi मिक्स 4 के 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (57,400 रुपये से अधिक) रखी गई है, जबकि 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,299 (60,850 रुपये से अधिक) होगी. 256GB स्टोरेज और 12GB रैम वाले ट्रिम की कीमत CNY 5,799 (लगभग 66,600 रुपये) है. 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला टॉप-एंड वैरिएंट CNY 6,299 (72,300 रुपये से अधिक) में रिटेल होगा.

Share:

Next Post

पहली बार राज्यसभा में सांसदों से मारपीट की गई - राहुल गांधी

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्यसभा (Rajyasabha) में हुए बवाल को लेकर मोदी सरकार (Modi govt.) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, राज्यसभा में पहली बार (First time) सांसदों की पिटाई की गई (MPs were thrashed), बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की […]