खेल देश

यशस्वी जायसवाल की बैटिंग देखकर इंग्लैंड खिलाड़ी भी प्रभावित, एंडरसन हों या वुड सब हुए पस्त

राजकोट (Rajkot) । इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (test series) में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी धांसू बल्लेबाजी (batting) से समां बांधा हुआ है. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरी पारी में 214 रन बना डाले.


यशस्वी का स्ट्राइक रेट लाजवाब
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में अब तक छह पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 81.1 और औसत 109 का रहा. यशस्वी का स्ट्राइक-रेट तो ओली पोप (65.66), जो रूट (49.94), जैक काउली (67.06) और बेन स्टोक्स (57.22) जैसे इंग्लिश बल्लेबाजों से बेहतर रहा है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. यानी 332 रन तो उन्होंने चौके-छक्के से बनाए हैं.

545 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. यशस्वी के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (288) ने बनाए हैं. कहने का अर्थ यह है कि यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक इस सीरीज में 300 रन भी नहीं बना सका है.

एंडरसन को दिन में दिखाए तारे
यशस्वी जायसवाल की बैखोफ बैटिंग देखकर इंग्लिश खिलाड़ी भी काफी प्रभावित हैं. बेन डकेट ने यशस्वी को राइजिंग स्टार करार दिया. वहीं इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी तालियां बजाकर यशस्वी की तारीफ करते दिखे थे. राजकोट टेस्ट मैच में तो यशस्वी ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी नहीं बख्शा और उनके एक ओवर लगातार तीन छक्के लगाए. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने एंडरसन की ऐसी हालत नहीं की थी. मार्क वुड, टॉम हार्टले जैसे गेंदबाज भी यशस्वी के सामने बेबस दिखे हैं.

इंग्लैंड की टीम कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच मैक्कुलम के नेतृत्व में ‘बैजबॉल’ रणनीति के तहत मैदान में उतरती है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की यह रणनीति कुछ हद तक सफल रही, लेकिन वाइजैग और राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल एक तरह से ‘बैजबॉल’ का जवाब बन गए. यशस्वी की धांसू बैटिंग ने इंग्लिश टीम को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब बैकफुट पर ढकेल दिया है.

यशस्वी जायसवाल ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले विराट कोहली और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यही नहीं यशस्वी पूर्व कप्तान विराट कोहली और वीनू मांकड़ के बाद एक टेस्ट सीरीज में एक से अधिक दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. यशस्वी किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं.

टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज)
545 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड 2024*
534 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान 2007
463 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008
445 गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड 2009

इस मामले में वसीम अकरम की बराबरी की
यशस्वी अब टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

यशस्वी ने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया. सिद्धू और मयंक ने एक टेस्ट पारी में 8-8 छक्के लगाए थे. यशस्वी भारत की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. यशस्वी ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 की सीरीज में 19 छक्के लगाए थे.

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
12 यशस्वी जायसवाल (भारत) बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 *
12 वसीम अकरम (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे शेखपुरा 1996
11 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम जिम्बाब्वे पर्थ 2003
11 नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान शारजाह 2014
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका क्राइस्टचर्च 2014
11 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2016
11 कुसल मेंडिस (श्रीलंका) बनाम आयरलैंड गॉल 2023

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के
22 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड 2024*
19 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका 2019
14 हरभजन सिंह बनाम न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका 1994

यशस्वी जायसवाल ने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल तीन शतक लगाए हैं. खास बात यह है कि ये तीनों शतकीय पारियां 150 रनों से ज्यादा की है. यशस्वी से यही उम्मीद है कि वह मौजूदा फॉर्म बरकरार रखते हुए बाकी के दो टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

सबसे कम पारियों में तीन 150+ स्कोर
10 नील हार्वे
13 यशस्वी जायसवाल
15 डॉन ब्रैडमैन
15 ग्रीम स्मिथ
18 चेतेश्वर पुजारा

Share:

Next Post

Israeli Cabinet: फलस्तीन के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया?

Mon Feb 19 , 2024
येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है। युद्ध के बीच अमेरिका और इस्राइल (America and Israel) के बीच दूरी दिखाई देने लगी है। तनाव के बीच इस्राइली कैबिनेट (Israeli Cabinet) ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव (Pass proposal unanimously.) पास किया, जो कहीं न कहीं […]