उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल तीन घंटे घूमकर Mahakaal में अधिकारियों ने व्यवस्थाएँ देखीं

  • सावन में हर सोमवार नहीं मिलेंगे शीघ्र दर्शन के टिकिट-सिर्फ ऑनलाईन प्री बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को ही महाकाल दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा

उज्जैन। महाकाल की पहली सवारी वाले दिन गड़बड़ाई दर्शन व्यवस्थाओं से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दूसरी सवारी में इस तरह की रिस्क नहीं लेना चाहते। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कल कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी महाकाल मंदिर क्षेत्र में तीन घंटे घूमे तथा दर्शन व्यवस्था का बारिकी से मुआयना किया। निरीक्षण के बाद तय किया गया कि कल सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए न तो शीघ्र दर्शन का टिकिट मिलेगा और न ही वीआईपी प्रोटोकाल दर्शन कराए जाएँगे।

कल दोपहर बाद कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, मंदिर प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी, एएसपी अम्रेन्द्र सिंह सहित सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिंगी, मूलचंद जूनवाल आदि अधिकारियों ने महाकाल मंदिर के अंदर तथा बाहर करीब 3 घंटे सोमवार की व्यवस्था का आंकलन किया। अधिकारियों के दौरे के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्धारित किया कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 5 से दोपहर 1 बजे तक और सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक महाकाल दर्शन की अनुमति सिर्फ प्रीबुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को ही रहेगी। इसमें भी उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा। बिना एडवांस बुकिंग के कोई भी दर्शन नहीं कर पाएगा। कलेक्टर ने कहा कि विशेषकर सोमवार के दिन 250 रुपए शीघ्र दर्शन टिकिट काउन्टर पूरे समय बंद रहेंगे और इसके जरिये भी किसी को दर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। सामान्य प्रोटोकाल वाले लोगों को भी महाकाल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

प्रवेश हो या निर्गम चारधाम से
मंदिर प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि श्रावण माह के शनिवार, रविवार एवं सोमवार को दर्शन हेतु प्रवेश व निर्गम की व्यवस्था चारधाम मंदिर के रास्ते से ही रहेगी। दर्शनार्थी हरिफाटक की चौथी भुजा से चारधाम पार्किंग तक आयेंगे। पार्किंग से हरसिद्धी चौराहा, महाकालेश्वर अतिथि निवास के पीछे से होते हुए शंख द्वार से फेसिलिटी सेन्टर में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद निर्गम द्वार से रूद्र सागर की ओर चार धाम वापस पहुँच जाएँगे। महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। प्रसाद विक्रय काउन्टर, जूता स्टेण्ड और वाहन पार्किंग सुविधा चारधाम क्षेत्र में ही रहेगी। इसके अलावा पुजारी, पुरोहित, पत्रकार, ड्यूटीरत कर्मचारी, अधिकारियों की प्रवेश व्यवस्था गेट नं. 4 से हो पाएगा।

Share:

Next Post

20 साल से नौकरी कर रहे मैनेजर ने चौकीदार और मजदूरों के साथ चुराए थे 223 सिलेंडर

Sun Aug 1 , 2021
खुलासा… गैस गोडाऊन से सिलेंडर चोरी की वारदात… उज्जैन। चार दिन पहले इंदौर रोड के गैस गोडाऊन से एलपीजी गैस से भरे 223 सिलेंडर चोरी हुए थे। इस वारदात को अंजाम गैस एजेंसी पर 20 साल से काम रहे मैनेजर और चौकीदार ने दो मजदूरों के साथ मिलकर दिया था और चुराए सिलेंडर चंद्रावतीगंज के […]